*BREAKING मुजफ्फरनगर....*
*DM महोदया एवं SSP महोदय द्वारा होम कोरंटाइन व्यक्तियों को किया चैक, की गयी ड्रोन कैमरे से निगरानी*देखें पूरी खबर आंखों देखे अपराध समाचार पत्र पर
जनपद मुजफ्फरनगर में *DM श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 महदोया एवं SSP श्री अभिषेक यादव महोदय* द्वारा जनपद के थाना क्षेत्रो में किये गये *होम कोरंटाइन व्यक्तियों की लगातार निगरानी में लगे पुलिस बल की चैकिंग* की गयी तथा दोनो अधिकारियों द्वारा *स्वयं भी होम कोरंटाइन व्यक्तियों को चैक* किया गया। जनपद में होम कोरंटाइन व्यक्तियों की *ड्रोन कैमरे द्वारा भी लगातार निगरानी* की जा रही है तथा निगरानी करने के साथ ही साथ जनपदवासियों से *लाँकडाउन का पूर्णतया पालन करने हेतु अपील* भी की गयी है।