एक*सत्य.... जो सबके सामने आज प्रस्तुत हो गया है प्रकट हो गया है दुनिया के जितने भी देश है कौन से देश ताकतवर है और कौन से कमजोर इस बात का पता एक छोटे से वायरस ने चला दिया है देखें कौन से देश कितने पानी में और सबसे ताकतवर बनकर कौन सा देश सामने आया अच्छी तरह से देखें
*जो लॉकडाऊन के दौरान...*
*सभी के सामने आए....*
*1.* अमेरिका अब दुनियाँ का सबसे बहेतर देश नहीं रहा...
*2.* चीन कभी विश्व कल्याण की नही सोच सकता...
*3.* यूरोपीय देश उतने शिक्षित और सुधरे हुए नहीं जितना हम सोचते है...
*4.* *भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विश्व में सबसे ज्यादा है*।
*5.* कोई पादरी, पुजारी या मौलवी एक भी रोगी को ठीक नहीं कर सकता, *मारना और बचाना - सब उपरवाले के हाथ में है...*
*6.* *स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस और प्रशासन कर्मी ही असली हीरो हैं..*, ना कि क्रिकेटर और फिल्मी सितारे...
*7.* बिना उपयोग के विश्व में सोना चाँदी और तेल का कोई महत्व नहीं।
*8.* पहली बार पशु एवम् पक्षियों को लगा कि यह संसार उनका भी है...
*9.* तारे वास्तव में टिमटिमाते हैं यह विश्वास महानगरों के बच्चों को पहली बार हुआ....
*10.* हम और हमारे बच्चे बिना *'जंक फूड'* के भी जिन्दा रह सकते है।
*11.* *साफ सुथरा और सादा जीवन जीना कोई कठिन कार्य नहीं है*।
*11.* *मीडिया केवल झूठ और बकवास की पोटली है....*
*12.* पैसे की कोई वैल्यू नही है...
*13.* भारतीय अमीरों मे मानवता कुट-कुट कर भरीं हुईं है....
*14.* खराब समय को भारतीय सबसे बहेतरीन तरीक़े से संभाल सकते है...🤘
*घर पर रहिए.......*
*सुरक्षित रहिये......*