कांधला राशन डीलरों के कालाबाजारी और उसमें शरीक प्रधान का लड़का और एक प्रभावशाली जंग परिवार का लड़के से यह साबित होता है कि आए दिन जिले में कभी किसी जगह से कभी किसी जगह से राशन नहीं मिला लोग भूखे मरने को मजबूर है ऐसी खबरें कहीं असी कालाबाजारी के कारण तो नहीं आ रही है केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा भेजी हुई सामग्री आखिरकार जा कहां रही है जिले के आला अधिकारियों को देखना चाहिए यह खेल कहीं पूरे जिले मैं तो नहीं चल रहा है जिससे राशन जनता तक ना पहुंच पाऐ ओर विपक्ष दुवारा सरकार को बदनाम करने का मोका मिल जाए
शामली में लॉक डाउन के दौरान भी राशन डीलर अपनी कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जनपद शामली की कांधला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर राशन की कालाबाजारी करते ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप कार सहित भारी मात्रा में अनाज व चावल सहित दो राशन डीलरों को मौके से गिरफ्तार किया है सूत्रों की मानें तो दोनों राशन डीलर काफी दिनों से राशन की कालाबाजारी कर रहे थे एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के लिए अनेक योजना निकाल कर जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है वहीं राशन डीलर गरीबों के हक पर डंका डाल रही है, शामली की कांधला पुलिस ने दोनों राशन डीलर को गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद स्थानीय थाने पर दलालों का जमावड़ा भी जमा हुआ है वहीं सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीलरों के कालाबाजारी और उसमें शरीफ प्रधान का लड़का और एक प्रभावशाली जंग परिवार का लडके से यह साबित होता हे की केन्द्र सरकार व प्र्् सामग्योंो