कांधला शामली पुलिस प्रशासन कालाबाजारी करने वालों पर शक्ति करते हुए कुछ सफेदपोश डीलरो पर ताबड़तोड़ छापे मारते हुए जिले में कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कंप खंद्रावली के निकट पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली में गरीब परिवारों का राशन पकड़े जाने के बाद शामली जिले का प्रशासन एक्शन में
राशन की कालाबाजारी बड़े पैमाने पर सामने आई है जिसमें खंद्रावली के निकट एक पिकअप गाड़ी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें गरीब परिवारों का राशन भरा हुआ था जिसे राशन डीलरों ने गरीबों का न देकर बेचने के लिए भेजा था जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी तथा ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया पिकअप चालक ने उन राशन डीलरों का भी पुलिस को पता बता दिया जिनका माल लेकर जा रहे थे पुलिस ने ग्राम प्रधान के पुत्र इरफान तथा अरशद पुत्र कामिल जंग को हिरासत में लिया जिनको छुड़ाने के लिए सफेदपोश नेताओं जमावड़ा देर रात्रि तक लगा रहा नौकर पुलिस ने हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया पुलिस के सख्त रवैया के कारण राशन डीलरों मैं हड़कंप मचा हुआ है वहीं सूत्रों से ज्ञात हुआ है किस गांव दुगड्डा निवासी प्रधानी का चुनाव लड़ने वाले चर्चित सफेदपोश राशन डीलर का नाम चर्चा में आ चुका है पुलिस चर्चित डीलर को हिरासत में लेने के लिए ताबड़तोड़ दबिश डाल रही है
कांधला शामली पुलिस प्रशासन कालाबाजारी करने वालों पर शक्ति करते हुए कुछ सफेदपोश डीलरो पर ताबड़तोड़ छापे मारते हुए जिले में कालाबाजारी करने वालों में मचा हड़कंप खंद्रावली के निकट पकड़ी गई ट्रैक्टर ट्राली में गरीब परिवारों का राशन पकड़े जाने के बाद शामली जिले के जिला पूर्ति अधिकारी ने कहा जिले में कोई भी कालाबाजारी करने वाला बख्शा नहीं जाएगा सरकार की नीतियों को डीएम साहब के निर्देशानुसार सत्य के साथ पालन कराया जाएगा जिला प्रशासन कालाबाजारीयो पर एक्शन मूड में