...MEERUT BREAKING NEWS..... मेहरबान खान की रिपोर्ट मेरठ से.
यह तो संक्रमित लोगों को सोचना ही पड़ेगा कि आप अपने बचाव के साथ साथ सभी का बचाव करो यह पथराव का क्या तरीका निकला है मेरठ में हॉटस्पॉट सील करने पहुंची पुलिस पर पथराव
सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा के हाथ में लगी ईंट
कल यहां के तीन जमाती पॉजिटिव आये थे
पुलिस इलाका सील करने पहुंची तो लोगों ने कर दिया विरोध
कई थानों की पुलिस फोर्स ने पहुंचकर भीड़ को खदेड़ा। अब मौके पर शांति है।
मेरठ: कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव जाली कोठी दरी वाली मस्जिद के मिलने से यहाँ हड़कंप मचा हुआ है। शनिवार की सुबह जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव लोगो के साथ वालो की पहचान करने गईं तो वहां मौजूद कुछ युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया।
उस वक़्त पुलिस काफी कम थी। इससे पहले जली कोठी में सेनेटजर टीम का भी विरोध किया गया था। विरोध की जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला, देहलीगेट और सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक उपद्रवी फरार हो चुके थे।
इस पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट के भी एक पत्थर लगा। सीओ कोतवाली का कहना था कि दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उनकी शिनाख्त हो गई है। फिलहाल जली कोठी में फ़ोर्स तैनात हो गई है।