मुजफ्फरनगर*आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने खादर क्षेत्रों में अवैध दारू निर्माण करने वालों पर ताबड़तोड़ छापे एक गिरफ्तार और अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप
मुजफ्फरनगर।जिला आबकारी विभाग व थाना पुरकाजी व थानां भोपा पुलिस एक संयुक्त टीम तथा एक टीम वर्क भावना से लगातार कड़ी मेहनत कर खादर क्षेत्रो में दबिश दे रही है ओर अवैध शराब बनाने वालों पर कड़ा सिंकजा कस रही है तथा आज भी अवैध कच्ची शराब सहित एक को गिरफ्तार किया हैं तथा करीब 4 कुंटल लहन भी नष्ठ किया हैं।
विदित हो कि जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह व निरीक्षकों की टीम अपनी दृढ़ इच्छा सकती से क्षेत्र में पैनी नजर बनाए हुए है तथा खादर क्षेत्रो में दबिश देकर कार्यवाही कर रही हैं तथा इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा हैं कि अवैध शराब को लेकर कोई अनहोनी घटना ना हो इसपर लगातार अपनी नजर बनाए हुए हैं आबकारी निरीक्षकों की इसी कार्यशैली से अवैध शराब माफियाओं में खलबली मची रहती है।
आज भी आबकारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह,प्रभात तिवारी,सेलेश कुमार व कमलेश्वर पहले पुरकाजी क्षेत्र में पुरकाजी थानां पुलिस को साथ लेकर खादर क्षेत्र के दादुपरा सदर क्षेत्र व दूसरी ओर भोपा थानां पुलिस को साथ लेकर खादर क्षेत्रो मे दबिश दी तो वही शुक्रताल क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया हैं पकड़े गए आरोपी से करीब 38 लीटर अवैध शराब भी बरामद की हैं तथा भोपा थानां पुलिस ने मुकदमा लिख कार्यवाही शुरू कर दी हैं तो वही आबकारी पुलिस व पुरकाजी थानां पुलिस संयुक्त टीम ने पुरकाजी क्षेत्र से करीब 25 लीटर अवैध शराब व बनाने के उपकरण भी बरामद किये है ओर करीब 4 कुंटल लहन भी नष्ठ किया हैं व आबकारी व थानां पुलिस की संयुक्त तीन को देखकर अवैध शराब बनाने वाले खादर क्षेत्र में भागने में सफल हुए।