क्या पाकिस्तान में कोरोना संकट एक और तकता पलट की घटना को अंजाम दिलवाए गा पाकिस्तान किस तरफ जा रहा है आने वाले दिनों में और अधिक गहराने वाला है। कोरोना से इमरान सरकार पहले ही हार मान चुकी है निपटने की क्षमता इमरान सरकार में है नहीं। इसी बात का फायदा उठा कर पाकिस्तानी सेना इमरान सरकार पर हावी होती जा रही है। मस्जिदों को खोलने के इमरान खान के हुक्म के बावजूद पूरे पाकिस्तान की सड़कों पर आर्मी उतर आयी है। एक तरह से पाकिस्तान आर्मी और इमरान सरकार में इस समय छत्तीस का आंकड़ा बन गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने सरकार पर परोक्ष रूप से कब्जा कर लिया है। इस समय पाकिस्तान में कोई भी हुक्म तभी लागू नहीं माना जाता जब तक उस पर पाकिस्तानी आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के दस्तखत न हों।
पाकिस्तान की सड़कों पर सेना क्या पाकिस्तान में कोरोना संकट एक और तकता पलट की घटना को अंजाम दिलवाए गा पाकिस्तान किस तरफ जा रहा है आने वाले दिनों में और अधिक गहराने वाला है। कोरोना से इमरान सरकार पहले ही हार मान चुकी है