*पूर्वांचल सर्व समाज विकास*
*समिति की नगर निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल केेे मार्गदर्शन में एक सुंदर पहल जरूरतमंदों को हरी सब्जी का निशुल्कक वितर किया पूूरी खब देखे आपको देखे पर
आज दिनांक 21/4/2020 नगर निरीक्षक श्री लखन लाल पटेल के मार्गदर्शन में हाउसिंग बोर्ड वार्ड क्रमांक 35 में युवा जागृति संगठन , पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति द्वारा एवं बालको प्रबंधन के श्री अवतार सिंह एवं टीम के सहयोग से दीहाडी मजदूरों को हरी सब्जियों का वितरण किया गया।
इस प्रकार से कोविड-19 महामारी की वजह से किए गए लाकडाउन से प्रभावित मजदूरों की मदद की गई।
*एवं उन मजदूरों ने संगठन एवं बाल्को प्रबंधन का आभार व्यक्त किया*
*अशोक यादव*जगह जरूर खोला करो भैया यादव जी किसी भी खबर में जिला तहसील ग्राम कौन है वह जरूर खोलनी चाहिए
पूर्वांचल सर्व समाज विकास समिति