उतर प्रदेश की योगी पुलिस ने लोक डाउन का पालन ना करने वाले मुजफ्फरनगर के 71 लोगोंपर मुक्दमा करते हुवे F I R द्रज करके बहुत अछा काम कीया हे दुसरी तरफ
शामली में धारा 144 और लॉक डाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए व्यापारी और खुद पुलिस भी नजर आ रही हे क्या ईश पर संग्यान लेने की जहम्त उठाने की हिम्मत कोई सा अधिकारी कर पाएगा पूरा मामला कया है देखें आंखों देखे अपराध पर हुवा यूं कि कोतवाली से मात्र 50 कदम की दुरी पर एक मेडिकल स्टोर सुवामी मनोज गोयल अपने मडिकल स्टोर पर बैठा था तबही मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा जिसमें उन्हें सैनिटाइजर की कुछ पुरानी सीसी नई रेट पर बिकते हुए पकड़ना बताया जा रहा है मेडिकल स्टोर मालिक ने इंस्पेक्टर से कहां के 2। 4शीशी बच्ची से परन्तु इंस्पेक्टर नहीं माना बहस होने लगी कीसी ने भाजपा नेता अजय सिंघल को सुचना दे दी वह अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए देखते ही देखते संकडो लोग इख्टा हो गऐ लोगों को ऐक जगंह बड़ी संख्या में देख कर पुलिस इंस्पेक्टर फोर्स के वहां पहुंचने और टीसी ने भी यह ख्याल नहीं कीया की लाक डाउन धारा144/भी लागू हे कोरोना वायरस की वजह से क्या D M साहीबा ईश पर कोई संग्यान लेने की हिमत कर पाती हे या नहीं क्योंकि इन सबही लोगों ने कानून के साथ ही प्रधानमंत्री मोदीजी ओर मुख्यमंत्री योगी जी के विश्वस और लाक डाउन की पुरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई है