उतर प्रदेश की योगी पुलिस ने लोक डाउन का पालन ना करने वाले मुजफ्फरनगर के 71 लोगोंपर मुक्दमा करते हुवे F I R द्रज करके बहुत अछा काम कीया हे दुसरी तरफ   शामली में धारा 144 और लॉक  डाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए व्यापारी और खुद  पुलिस भी नजर आ रही हे क्या ईश पर संग्यान लेने की जहम्त उठाने की हिम्मत कोई सा अधिकारी कर पाएगा   पूरा मामला कया है देखें आंखों देखे अपराध पर

उतर प्रदेश की योगी पुलिस ने लोक डाउन का पालन ना करने वाले मुजफ्फरनगर के 71 लोगोंपर मुक्दमा करते हुवे F I R द्रज करके बहुत अछा काम कीया हे दुसरी तरफ 


 शामली में धारा 144 और लॉक  डाउन की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाते हुए व्यापारी और खुद  पुलिस भी नजर आ रही हे क्या ईश पर संग्यान लेने की जहम्त उठाने की हिम्मत कोई सा अधिकारी कर पाएगा   पूरा मामला कया है देखें आंखों देखे अपराध पर हुवा यूं  कि कोतवाली से मात्र 50 कदम की दुरी पर  एक मेडिकल स्टोर सुवामी  मनोज गोयल अपने मडिकल स्टोर पर बैठा था तबही  मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा जिसमें उन्हें सैनिटाइजर की कुछ पुरानी सीसी नई रेट पर बिकते हुए पकड़ना बताया जा रहा है मेडिकल स्टोर मालिक ने  इंस्पेक्टर से कहां के 2‌। 4शीशी बच्ची से परन्तु इंस्पेक्टर नहीं माना बहस होने लगी कीसी ने भाजपा नेता अजय सिंघल को सुचना दे दी वह अपनी टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर पहुंच गए देखते ही देखते संकडो लोग इख्टा हो गऐ लोगों को ऐक जगंह बड़ी संख्या में देख कर पुलिस इंस्पेक्टर फोर्स के वहां पहुंचने और टीसी ने भी यह ख्याल नहीं कीया की लाक डाउन धारा144/भी लागू हे कोरोना वायरस की वजह से क्या D M  साहीबा ईश पर कोई संग्यान लेने की हिमत कर पाती हे या नहीं क्योंकि इन सबही लोगों ने कानून के साथ ही प्रधानमंत्री मोदीजी ओर मुख्यमंत्री योगी जी के विश्वस  और लाक डाउन की पुरी तरह से धज्जियां  उड़ाई गई है


Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image