उत्तर प्रदेश*वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों के प्रति चिंता जाहिर की*
*बनारस के पत्रकारों से डी.एम की अपील,आप लोग कर रहे बहुत मेहनत, करवा लें अपना भी कोरोना टेस्ट*मेहरबान खान की रिपोर्ट
*उत्तर प्रदेश/वाराणासी*
वाराणसी लॉकडाउन के दौरान डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों के साथ पत्रकारों व मीडियाकर्मी भी दिन रात शहर को कोरोना अपडेट देने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर मेहनत कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुंबई की घटना को संज्ञान में लेते हुए काशी में जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों की प्रति चिंता जाहिर करते हुए अपनी एक इच्छा जाहिर की है. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी के सभी पत्रकारों से अपील की है कि कोरोना वायरस की रिपोर्टिंग करते समय विशेष ध्यान दें। उन्होंने विशेष जोर देते हुए इच्छा जाहिर की है कि काशी के पत्रकारों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से उनकी भी कोरोना जांच कराई जाए। जिला प्रशासन की इस नेक सोच और पहल पर काशी के पत्रकारों ने उनके प्रशंसा की है और उनकी इस सोच को सही मानते हुए अपनी अपनी सहमति भी प्रदान की है, हालांकि जिलाधिकारी ने कोरोना जांच के पूर्व एक ऐसा स्थान सेलेक्ट कर लेने की भी बात की है, जहां यदि संभव हुआ तो पत्रकारों को शिफ्ट भी किया जा सके और जहां उन्हें अच्छी सुविधाएं प्रदान की जा सकें।