ब्रेकिंग बागपत। देवेंद्र चौहान
बागपत जनपद में तेज तूफान और बारिश के बाद जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त।
- दिन में ही हुआ अंधेरा, वाहनों की बत्ती जलाकर चले वाहन चालक
- भयंकर तूफान के कारण आम की फसलों को हुआ भारी नुकसान।
- किसानों के चेहरे मुरझाए, खेतों में कुछ किसानों की गेंहू की फसल को भी हुई काफी क्षत
- समय पर कटान नहीं कर पाने के कारण किसानों को झेलनी पड़ी परेशानी।
- जनपद बागपत में तेज तूफान के कारण कई जगह भारी-भरकम पेड़ भी उखड़ने की सूचना।
- विद्युत आपूर्ति हुई चौपट, जगह-जगह विद्युत पोल और तार टूटने से विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित।