शामली पुलिस व एसओजी सहारनपुर की खन्द्रावाली के जंगल मे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे घायल/गिरफ्तार कब्जे से लूटी हुई नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, लूटी हुई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार एवं घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद:-*
अवगत कराना है कि कल दिनांक 05.12.2020 को देर शाम शहर शामली में सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों द्वारा जेवरात से भरा थैला लूटने का प्रयास किया गया। इस घटना के पश्चात बदमाशों द्वारा मेरठ- करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समेंन से असलाहों के बल पर नकदी लूट की घटना कारित की । दोनो घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा मौके पर पहुँचकर बदमाशों के सम्बन्ध में पूछताछ कर मौके पर मौजूद प्रभारी थाना कोतवाली एवं क्षेत्राधिकारी नगर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिशा-निर्देश देते हुए तीन टीमों सर्विलांस एवं 02 अन्य टीमों को
लगाया गया । उक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सर्राफ श्री मनीष गोयल एवं पेट्रोल पम्प मालिक श्री अशोक कुमार द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकत किये गये । घटनाओं के अनावरण हेतु लगाई गई टीमों द्वारा देर रात तक बदमाशों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की और ज्ञात हुआ कि दोनो घटनाओं को एक ही गैंग के द्वारा कारित किया गया है । आज दिनांक 06.12.2020 को दोपहर चैकिंग के दौरान डिजायर कार कों छोडकर भागे तीन बदमाशों से खंद्रावली के जंगल में शामली पुलिस एवं एसओजी सहारनपुर की हुई मुठभेड में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए है, जिनके कब्जे से पैट्रोल पम्प से की गई लूट की नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुर्ह है । मौके से तीनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी कांधला ले जाया गया है। जहां तीनो का उपचार हो रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोंग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घायल अभियुक्तों द्वारा कल देर शाम की गई सर्राफा एवं पेट्रोल पम्प की गई लूट की घटना करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों द्वारा कारित उक्त घटनाओं के अलावा सहारनपुर के थाना क्षेत्र नकुड में बरामदा स्विफ्ट डिजायर की लूट, बेहट में पेट्रोल पंप लूट, रास्ता न देने पर थाना रामपुर मनिहारन में व्यक्ति को गोली मारने तथा थाना क्षेत्र भगवानपुर हरिद्वार में कैश लूट की घटना किये जाने की जानकारी भी दी है तथा इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।
*नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1.सनी पुत्र ब्रहम सिंह निवासी दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर ।
2.विशाल पंवार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर ।
3. रोहित उर्फ पारूल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर ।
*बरामदगी का विवरण-*
1.03 अवैध असलाह (देशी पिस्टल .32 बोर,डबल बैरल तमंचा 315 बोर, तमंचा 315 बोर।) व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
2.लूटी हुई नकदी 20,000 /- रूपये।
3. पेट्रोल पम्प लूट एवं सर्राफ से कारित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्प्लैण्डर बिना नम्बर।
4 लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार UP-16E/1865 ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक कांधला मय फोर्स ।
2.प्रभारी कोतवाली शामली मय फोर्स ।
3.प्रभारी सर्विलांसध्सायबर सेल शामली मय टीम ।
4.प्रभारी एसओजी सहारनपुर मय फोर्स ।
*पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा घटनाओं के अनावरण/ अंतर्राज्यीय लुटेरे गैंग से हुई मुठभेड के लिये पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु ₹50000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।*
*PRO CELL SHAMLI*