एसपी शामली लूट के बाद लाइव एनकाउंटर के विषय में पत्रकारों को बताते हुए डीआईजी सहारनपुर में एनकाउंटर करने वाली टीम को 50 हजार नगद उत्साहवर्धन के लिए इनाम देने की घोषणा की


 


शामली पुलिस व एसओजी  सहारनपुर की खन्द्रावाली के जंगल मे बदमाशों से हुई मुठभेड़ में तीन शातिर लुटेरे घायल/गिरफ्तार कब्जे से लूटी हुई नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, लूटी हुई गाड़ी स्विफ्ट डिजायर कार एवं घटनाओं में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद:-*



अवगत कराना है कि कल दिनांक 05.12.2020 को देर शाम शहर शामली में सर्राफा व्यापारी से कुछ बदमाशों द्वारा जेवरात से भरा थैला लूटने का प्रयास किया गया। इस घटना के पश्चात बदमाशों द्वारा मेरठ- करनाल हाईवे पर सिम्भालका गांव के निकट पेट्रोल पम्प के सेल्समेंन से असलाहों के बल पर नकदी लूट की घटना कारित की । दोनो घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा मौके पर पहुँचकर बदमाशों के सम्बन्ध में पूछताछ कर मौके पर मौजूद प्रभारी थाना कोतवाली एवं क्षेत्राधिकारी नगर को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु दिशा-निर्देश देते हुए तीन टीमों सर्विलांस एवं 02 अन्य टीमों को


लगाया गया । उक्त दोनो घटनाओं के सम्बन्ध में थाना कोतवाली शामली पर सर्राफ श्री मनीष गोयल एवं पेट्रोल पम्प मालिक श्री अशोक कुमार द्वारा दाखिला तहरीर के आधार पर थाना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकत किये गये । घटनाओं  के अनावरण हेतु लगाई गई टीमों द्वारा देर रात तक बदमाशों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारियां एकत्रित की और ज्ञात हुआ कि दोनो घटनाओं को एक ही गैंग के द्वारा कारित किया गया है । आज दिनांक 06.12.2020 को दोपहर चैकिंग के दौरान डिजायर कार कों छोडकर भागे तीन बदमाशों से खंद्रावली के जंगल में शामली पुलिस एवं एसओजी सहारनपुर की हुई मुठभेड में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए है, जिनके कब्जे से पैट्रोल पम्प से की गई लूट की नकदी, अवैध असलाह, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुर्ह है । मौके से तीनों घायल बदमाशों को उपचार हेतु सीएचसी कांधला ले जाया गया है। जहां तीनो का उपचार हो रहा है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कांधला पर सुसंगत धाराओं में अभियोंग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घायल अभियुक्तों द्वारा कल देर शाम की गई सर्राफा एवं पेट्रोल पम्प की गई लूट की घटना करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों द्वारा कारित उक्त घटनाओं के अलावा सहारनपुर के थाना क्षेत्र नकुड में बरामदा स्विफ्ट डिजायर की लूट, बेहट में पेट्रोल पंप लूट, रास्ता न देने पर थाना रामपुर मनिहारन में व्यक्ति को गोली मारने तथा थाना क्षेत्र भगवानपुर हरिद्वार में कैश लूट की घटना किये जाने की जानकारी भी दी है तथा इनके अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।


*नाम व पता घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1.सनी पुत्र ब्रहम सिंह निवासी दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर ।

2.विशाल पंवार पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम बहलोलपुर थाना रामपुर मनिहारन जनपद सहारनपुर ।

3. रोहित उर्फ पारूल पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम दैदपुरा थाना नकुड जनपद सहारनपुर ।  

*बरामदगी का विवरण-*

1.03 अवैध असलाह (देशी पिस्टल .32 बोर,डबल बैरल तमंचा 315 बोर,  तमंचा 315 बोर।) व 07 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

2.लूटी हुई नकदी 20,000 /- रूपये।

3. पेट्रोल पम्प लूट एवं सर्राफ से कारित घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल स्प्लैण्डर बिना नम्बर। 

4 लूटी हुई स्विफ्ट डिजायर कार UP-16E/1865  ।


*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1.प्रभारी निरीक्षक कांधला मय फोर्स ।

2.प्रभारी कोतवाली शामली मय फोर्स । 

3.प्रभारी सर्विलांसध्सायबर सेल शामली मय टीम ।

4.प्रभारी एसओजी सहारनपुर मय फोर्स ।


*पुलिस उप महानिरीक्षक सहारनपुर, परिक्षेत्र, सहारनपुर द्वारा घटनाओं के अनावरण/ अंतर्राज्यीय लुटेरे गैंग से हुई मुठभेड के लिये पुलिस के उत्साहवर्धन हेतु ₹50000/- के पुरस्कार की घोषणा की गई है ।*


*PRO CELL SHAMLI*

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की रस्म 13वीं पर पहुंचकर हजारों गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
कांधला शामली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं 1912 19 से 2212 19 तक दिल्ली में हुई प्रतियोगिता मैं सरिता ने सब जूनियर वर्ग मैं 1.1.2020 से 16 1.2020  तक छत्तीसगढ़ में  होने वाली प्रतियोगिता में रितिका  और पूजा ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त
Image