शामली हिंदू युवा वाहिनी मेरठ किसान धरने पर योगी मोदी के खिलाफ गाली के प्रयोग की कठोर निंदा करती है जो बर्दाश्त के काबिल नहीं अरविंद कौशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी


*शामली हिंदू  युवा वाहिनी जिला शामली परिवार कुछ किसानों द्वारा माननीय श्री प्रधानमंत्री व माननीय श्री मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी पर अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर संगठन कड़ा विरोध करते हुए उक्त घटना की घोर निंदा करता है* l



 हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली ने मेरठ में किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने  मैं *कुछ किसानों ने  माननीयश्री नरेंद्र मोदी( प्रधानमंत्री) व माननीय श्री आदित्यनाथ योगी( मुख्यमंत्री) उत्तर प्रदेश जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर कड़ा विरोध करते हुए  उक्त घटना की घोर निन्दा की* हिंदू युवा वाहिनी के  द्वारा किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में विपक्षी पार्टी के लोग माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी वह माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके देश का माहौल खराब करना चाहते हैं *माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मुख्यमंत्री के साथ साथ हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक भी हैं इनके खिलाफ एक भी शब्द हिंदू युवा वाहिनी बर्दाश्त नहीं करेगा* उन्होंने कहा संगठन *आपत्तिजनक भाषण देने वाले किसानों का विरोध* करता है सरकार ने बातचीत का विकल्प दिया है अपनी बात को धैर्य से रखें ताकि किसी तरह की घटना या सामाजिक माहौल खराब ना हो *चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे ने कहा किसानों के धरने में विपक्षी पार्टी के नेता बीच में आकर व किसानों को भड़का  कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं जो गलत है*


  किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने में कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने संबोधन भाषण में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश *सरकार पर जो अशोभनीय  टिप्पणी की है उसकी संगठन कड़ा विरोध करते हुए घोर निंदा करता है* उन्होंने कहा   मेरठ में किसानों द्वारा दिए जा रहे हैं धरने में जिन व्यक्तियों ने अपने भाषण में माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी वह माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है वहां उपस्थित कुछ किसानों को भी वे *नागवार गुजरी और उन्होंने  उनका कड़ा विरोध किया जिसमें एक महिला ने उनका कड़ा विरोध करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया* जिसका वीडियो सोशल जमकर चला  उस वीडियो को देखकर संगठन में गहरा रोष व्याप्त है *अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष  सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष अमित गर्ग अनुज गोयल प्रदीप निरवाल जिलाउपाध्यक्ष अनुराग गोयल जिला मंत्री  आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक

पंकज गुप्ता नगर प्रभारी

 उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक

मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष

राजेश गुप्ता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष

अमरीश शर्मा नगर उपाध्यक्ष

महेश गोयल नगर महामंत्री

मांगेराम नामदेव  *आदि ने भी उक्त घटना का कड़ा विरोध किया है*

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image