*शिक्षिका के लंच बॉक्स मे स्टाफ ने किया पेशाब, मचा हंगामा*
चरथावल
जनपद मुजफ्फरनगर के थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम हेबतपुर मे शिक्षिका के लंच बॉक्स मे स्कूल के ही स्टाफ ने पेशाब कर दिया व रजिस्टर मे अपशब्द लिखे जैसा ही शिक्षिका क़ो इसकी जानकरी मिली वही हंगामा शुरू हो गया व स्टाफ ने भरी पंचायत मे माफी मांगी दरसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल विकास खण्ड के गांव हेबतपुर के प्राथमिक विधालय क़ा हैं यहा पर सहायक पद पर तैनात एक शिक्षिका के लंच बॉक्स मे पेशाब करने व रजिस्टर मे अपशब्द लिखने क़ा आरोप अपने ही स्कूल के स्टाफ पर लगाते हुवे प्राथमिक विधालय मे एक पंचायत क़ा आयोजन कराया जिसमे आरोपित स्टाफ के द्वारा भरी पंचायत मे शिक्षिका के सामने माफी मांगी गयी शिक्षिका द्वारा गांव हेबतपुर से ही एक पंचायत बुलायी गयी शिक्षिका द्वारा भरी पंचायत मे पूरा मामला रखा गया शिक्षिका पर लगाए गए आरोप की भरी पंचायत मे स्टाफ ने माफ़ी मांगी शिक्षिका ने बताया स्कूल स्टाफ द्वारा उनका शोषण किया जा रहा हैं उनके लंच बॉक्स मे स्टाफ द्वारा पेशाब किया जा रहा हैं व उनके रजिस्टर मे गन्दी गन्दी बाते लिखी जा रही हैं जिसकी वजह से वे बहुत डिस्टर्ब हैं शिक्षिका द्वारा स्कूल के प्रागण मे ही एक पंचायत बुलायी गयी पंचायत मे पूरा मामला खुलने के बाद भरी पंचायत मे स्टाफ के द्वारा शिक्षिका से माँफी मांगी गयी शिक्षिका द्वारा स्टाफ के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं की गयी हैं ।