अलीगढ़ मंडल की सभी छोटी-बड़ी खबरें देखें एक नजर में आंखों देखे पर


*

दिनांक:-06-12-20 दिन रविवार अलीगढ़ मंडल से जुड़ी सभी खबरें


*रंग लाया पत्रकारों का संघर्ष, पत्रकारों को मिला पत्रकार भवन*

पिछले कई वर्षों से अलीगढ़ में पत्रकार भवन की मांग उठती रही थी। पत्रकार भवन की मांग को लेकर पत्रकारों ने काफी संघर्ष किया। अब जाकर पत्रकारों का संघर्ष रंग लाया है। नगर निगम में ने पत्रकारों की मांग को मानते हुए उन्हें तस्वीर महल पर पत्रकार भवन दिया है। इसको लेकर पत्रकार कल्याण समिति ने एक बैठक अक्रूर में की। पत्रकार भवन मिलने में पत्रकार कल्याण समिति का संघर्ष सराहनीय रहा है। बैठक में सभी पत्रकारों ने अध्यक्ष प्रदीप सारस्वत, महामंत्री आरपी शर्मा, सुबोध सुहर्द, सुन्दर सिंह, देवेंद्र वार्ष्णेय, हरीश बेताब का अभिनंदन किया। इसके लिए मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अशोक नवरतन और रतन वार्ष्णेय ने पत्रकार भवन के लिए संघर्ष करने वाले पत्रकारों की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में  मुशीर अहमद, फरहत अली खान, अनवर खान, मनोज गुप्ता, अजय कुमार, विनीत कुमार, पंकज धीरज, अनिल चौधरी, मुकेश भारद्वाज, अरुण कुमार सिंह, निशांत शर्मा, मोहम्मद कामरान, वशीम मोहम्मद, अमित शर्मा, मनोज अलीगढ़ी, तपन शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राघव, सत्यवीर सिंह यादव, राजकुमार सिंह, बबलू खान, मनोहर लाल, डोली शर्मा आदि मौजूद रह

 *बाबा साहब के संविधान ने दिया सभी को समानता का अधिकार : रंजीत चौधरी*

6 दिसम्बर को संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। बाबा साहब ने देश का संविधान बनाकर देश को मजबूत किया, लेकिन आज की सरकार संविधान को खत्म कर बाबा साहब के सपने को खत्म करना चाहती है, जिसे समाजवादी कभी नहीं होने देंगें।


 समाजवादी छात्र सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि बाबा साहब ने देश को संविधान देकर समानता का अधिकार दिया है।  खुशहाल, सशक्त, एवं समृद्ध भारत का सपना बाबा साहब के बनाए संविधान रूपी रास्ते पर चलकर ही पूरा होगा। इस मौके पर यूथ बिग्रेड नि. उपाध्यक्ष मोहसिन मेवाती, आरिफ सिद्दकी, चिंटू चौधरी, अमित ठाकुर, सागर चौधरी, अरुण, माधव, सुबोध, प्रवीन आदि मौजूद रहे।


 *उप्र कांग्रेस की पूर्व महासचिव ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस*

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस उत्तर प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महासचिव रुही जुबैरी ने समर्थकों के साथ मेरिस रॉड स्थित जिया कंपाउंड पर मनाया। इस दौरान रुही जुबैरी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान निर्माता के साथ - साथ महान समाज सुधारक भी थे। इस मौके पर कांग्रेस नेता जियाउद्दीन राही ने कहा कि युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। इस मौके पर शहबाज जियाउद्दीन, ठा. दीपक सिंह, पीसी देशमुख, वीरेंद्र कुमार, विक्की चौहान, अरविंद कश्यप, संजीव भारद्वाज, अनिल वर्मा, एसएस बिलग्रामी, मजिदन बेगम आदि मौजूद रहे।


देहदान कर्तव्य संस्था ने देहदान के समय आ रही दिक्कतों पर एसएसपी से की चर्चा*

देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एस. के. गौड़ अलीगढ के एसएसपी मुनिराज से मिले। जिसमे उन्होंने देहदान के समय आने वाली दिक्कतों के सम्बंध में चर्चा की। देहदान कर्तव्य संस्था मरणोपरांत अनेकों शरीर जेएन मेडिकल अलीगढ व अन्य मेडिकल कॉलेजेज को दान करा चुकी है। मृत्यु पर शायद ही कोई हो जो दुःखी ना होता हो। ऐसे में देहदानी परिवार को मृत व्यक्ति की अंतिम इच्छा भी पूरी करनी होती है। ऐसे में कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी कराने के लिए सहयोग मिले तो मनोबल बढ़ता है। इससे संस्था पदाधिकारी भी सहयोगी बनते हैं। डॉ. एस के गौड़ ने कप्तान एसएसपी से निवेदन किया कि देहदान के समय कॉलेज एनओसी की मांग करता है जिसको बनवाने के लिए शोक संतप्त परिवार को कठिन घड़ी में भी थाने और चौकी के चक्कर लगाने पड़ते हैं । जिससे देहदान करने वाला परिवार असहज हो जाता है। अतः इस एनओसी की प्रक्रिया को सरल बनाने की बात रखी। एसएसपी ने पूरी बात सुन कर समाधान का आश्वासन दिया।


भाकियू भानु ने 8 दिसंबर को भारत बन्द के लिए रणनीति पर की चर्चा

भारतीय किसान यूनियन भानु अलीगढ़ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नोएडा दिल्ली चिल्ला बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानु प्रताप सिंह और प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह 


के साथ 8 दिसंबर को भारत बंद को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। प्रदेश उपाध्यक्ष जैकी ठाकुर ने बताया कि जेवर टोल पर किसानों को धरना प्रदर्शन में जाने से रोका जा रहा है। जिन वाहनों पर भारतीय किसान यूनियन भानु का लोगो या स्टीकर भी लगाएं तो उसे आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार भारतीय किसान यूनियन भानु से डर गई है इसलिए उनके कार्यकर्ताओं और किसानों को धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने दिया जा रहा। इस मौके पर देवेंद्र पाल सिंह चंद्रपाल सिंह बघेल ,अशोक सिंह डेनी ठाकुर ,सुनील कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह रामगोपाल शर्मा ,विकास लोधी ,सतीश कुमार सुधीर, कुमार जय सिंह, श्रवण कुमार बघेल, अजीत बालियान, सुमित, अनिल आदि मौजूद रहे।


*अश्लील पोस्टर तत्काल हटाए जाएं : नितिन अरोरा*

अलीगढ़ के नावल्टी टाकीज के ऊपर, गांधी पार्क स्थित कार्यालय बिजली घर की दीवार पर लगाए गए अश्लील दृश्य वाले पोस्टर से पूर्व पार्षद नितिन अरोरा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने बताया कि पोस्टर स्वर्ग आश्रम जिस पर लिखा हुआ हैं ढोंगी बाबाओं के काले कारनामों, जोकि साधु-संतों के ऊपर दर्शाया गया हैं। उन्होंमे इसकी शिकायत मनोरंजन कर अधिकारी और नगर निगम में इसकी शिकायत करते हुए इस पोस्टर को अति शीघ्र उतरवानें की मांग की है। उन्होंने कहा कि अश्लील दृश्य वाले पोस्टरों के कारण समाज के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचनेे के  कारण नाराजगी व गुस्से में हैं,


*घंटाघर को देख लोगों याद किया पुराना वक्त*

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह के सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप एक बार फिर से अलीगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर अपने पुराने अस्तित्व में लौट आया है। जहां एक ओर अलीगढ़ के इस ऐतिहासिक घंटाघर में नगर निगम द्वारा फोकस एलईडी लाइट लगवाई है जिसकी वजह से रात्रि में घंटाघर दूधिया रोशनी  के कारण भव्य रुप में दिखाई दे रहा है। एडीए उपाध्यक्ष और नगर आयुक्त के प्रयासों से अलीगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर का घंटा लगातार बज रहा है। इसकी आवाज सुनकर कई राहगीर के कदम घंटाघर को देखने के लिए रुक गए। वह घंटाघर के आकर्षक रूप हो देखने लगे और भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पुराने वक्त को याद करने लगे।


सपा में शामिल हुए चौ. बिजेंद्र सिंह व कपिल शर्मा का हुआ स्वागत*

अलीगढ़ के ऐतिहाशिक गांव देवी नगला में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह एवं पंडित कपिल शर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश ही नहीं सम्पूर्ण देश में किसान नोजवानों की बर्बादी, बेरोजगारी और दलित एवं पिछड़ों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए एक ऐसे विकल्प की आवश्यकता है जिसमें समाज का सम्पूर्ण विकास दिखाई देता हो। उसके लिए आम जनता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को विकल्प के रूप में मानती है। इस मौके पर  कुलदीप यादव, संदीप यादव, धीरज यादव, प्रशान्त यादव, मुकुल गर्ग गोलू, लोकेश चौधरी, ललित पंडित, गुड्डू पंडित, कौशल शर्मा, दीपांशु पंडित, राहुल शर्मा, फुरकान मिर्ज़ा, प्रेम ठाकुर, योगेंद्र यादव, रॉकी चौधरी, किशन ठाकुर, प्रशांत ठाकुर आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*अधिकारियों ने 6 दिसंबर के चलते किया शहर के विभन्न क्षेत्रों में पैदल मार्च*

अलीगढ़ के संवेदनशील क्षेत्र में कानून व्यवस्था को देखते एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी, एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुणावत ने सिटी मजिस्ट्रेट  विनीत कुमार सिंह के साथ पैदल मार्च किया। यह पैदल मार्च 6 दिसंबर को देखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर फोर्स के साथ पैदल मार्च करते हुए शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।


मेरा कोविड केंद्र सिटीजन एप से जानिए कहां हैं कोविड केंद्र

मेरा कोविड केंद्र सिटीजन एप को स्मार्ट मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा। कि उसके घर के आसपास पांच किलोमीटर में कोरोना जांच केंद्र कहां हैं। यही नहीं जिले भर में कहां-कहां पर कोविड टेस्टिंग सेंटर हैं। इसके बारे में भी जानकारी मिल सकेगी। अभी एप्प को डाउनलोड करें कोविड-19 को जड़ से मिटाने में भागीदार बने।


आम आदमी पार्टी ने परिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को श्रद्धांजलि दी*

आम आदमी पार्टी ज़िला ने ज़िला कार्यालय बेगम बाज़ार आमिर निशा पर भारत रत्न, भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जिला अध्यक्ष परवेज़ अली खान ने कहा कि बाबा साहब जैसी शख्सियत का युगों में एक बार जन्म होता है। समाजिक उत्थान के लिए अपना जीवन और सर्वस्व समर्पित करने वालों में उनका नाम सदैव सबसे ऊपर रहेगा। इस मौके पर जिला महासचिव हेमेन्द्र कुमार, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य स्वालीन सैफी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रभात खांडे, महानगर अध्यक्ष नदीम अंजुम, शहर विधानसभा अध्यक्ष मुकेश चंद्र वार्ष्णेय नेताजी, आदिल जवाहर, ज़ुहैर अहमद, हसन खालिद आदि मौजूद रहे।


एसपी सिटी ने किया थाना बन्नादेवी का निरीक्षण*

अलीगढ़ के एसएसपी मुनिराज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुणावत थाना बन्नादेवी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने के अभिलेख, मालखाना व साफ सफाई का मुआयना किया। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।



Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान