यूपी रामपुर में किसान बिल के विरोध में जोरदार किसानों का प्रदर्शन देवेंद्र चौहान
रामपुर. उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में पीलीभीत (Pilibhit) और पूरनपुर के किसानों (Farmers Protest) का प्रदर्शन देखने को मिला है. सैकड़ों की संख्या में किसानों ने नेशनल हाईवे-24 (NH-24) पर जोरदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सुरक्षा को लेकर भारी फोर्स की तैनाती की गई. प्रदर्शन के दौरान किसान उग्र हो गए और उनकी पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ किसानों ने मुरादाबाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी की गाड़ी पर हमला बोल दिया और तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस को धक्का देते हुए दिल्ली की ओर बढ़ गए. वहीं मामले में कुछ जवानों को हल्की चोट लगने की सूचना है. कोसी के पुल के पास नेशनल हाइवे-24 की ये घटना है.