आंदोलनरत 15 लोगों को एनआईए का नोटिस

 नोटिस के अनुसार जिस मामले में इनसे पूछताछ की जानी है, वह 15 दिसंबर 2020 को आईपीसी की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए) और 153 (बी) और यूएपीए की धारा 13,17,18 18(बी) और 20 के तहत मामला दर्ज किया गया था.





व्हाट्सएप के ज़रिए आए हैं नोटिस

किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने उन्हें एनआईए का नोटिस मिलने की पुष्टि की है.


उन्होंने कहा, "हमें नोटिस आए हैं, नोटिस भी इतने शॉर्ट टाइम के हैं. कल नोटिस आया है और इसे व्हास्टएप पर भेजा गया है. यह भी पता नहीं है कि ये सच में एजेंसी की तरफ़ से आया है या किसी और ने भेजा है, क्योंकि आजकल फोन पर बहुत कुछ हो रहा है."



वीडियो कैप्शन,

किसान आंदोलनः ट्रैक्टर रैली के लिए साजो सामान कैसे जुटा रहे किसान?


सिरसा ने बताया, "अगर ये नोटिस एजेंसी ने भेजा है तो इसे डाक के ज़रिए लिखित तौर पर भेजा जाना चाहिए. एजेंसियों के जगह-जगह सेल होते हैं, वे हमें लिखित नोटिस भेजें. लेकिन उन्होंने व्हाट्सएप पर नोटिस भेजा है और कल 17 तारीख को पेश होने के लिए कहा है."


सिरसा ने आगे बताया, "मेरी नातिन की शादी है, मैं उसकी खरीदारी के लिए आया हूं, मेरे पास 7 फरवरी से पहले एजेंसी के सामने पेश होने का समय नहीं है. मैंने आज उन्हें एक चिट्ठी अपने वकील के ज़रिए भेजी है."


किसान आंदोलन

इमेज स्रोत,DEEP SIDHU/FB

इमेज कैप्शन,

DEEP SIDHU/FB


किन्हें भेजा गया है नोटिस

बलदेव सिंह सिरसा (किसान नेता)


दीप सिद्धू, फिल्म अभिनेता और किसान समर्थक


मनदीप सिद्धू (दीप सिद्धू के भाई)


बलतेज पन्नू (पत्रकार,पटियाला)


जसवीर सिंह (पत्रकार, श्री मुक्तसर साहिब)


परमजीत सिंह अकाली (अमृतसर)


नोबलजीत सिंह (होशियारपुर)


जंग सिंह (लुधियाना)


प्रदीप सिंह (लुधियाना)


सुरिंदर सिंह ठिक्रीवाला (बरनाला)


पलविंदर सिंह (अमरकोट)


जज इंद्रपाल सिंह (लुधियाना)


रणजीत सिंह दमदमी टक्साल (अमृतसर)


करनैल सिंह दसूहा (होशियारपुर)


तेजिंदर सिंह, पत्रकार अकाल चैनल


नोटिस पर प्रतिक्रिया

किसान संगठनों ने एनआईए द्वारा भेजे जा रहे नोटिस को किसान आंदोलन को दबाने की केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है.


सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समूह को संबोधित करते हुए किसान नेता सुरजीत सिंह फूल ने कहा कि किसान आंदोलन और इसके समर्थकों को दबाने के लिए यह सब किया जा रहा है.


इसी दौरान पंजाब कांग्रेस के प्रवक्ता और विधायक राजकुमार वेरका ने कहा, "भले ही सीबीआई हो, ईडी या फिर एनआईए. इन संवैधानिक एजेंसियों को केंद्र सरकार अपनी कठपुतली बनाना चाहती है. इनसे ग़लत काम करवाना चाहती है. ऐसा कर वे किसानों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, उन्हें खालिस्तानी, नक्सलवादी और आतंकवादी कह रहे हैं."


किसानों के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा ने एक प्रेस नोट जारी कर कहा है, "कल सरकार के साथ वार्ता के दौरान भी एनआईए द्वारा आंदोलनकारियों को भेजे जा रहे नोटिसों के बारे में शिकायत की गई थी. मंत्रियो ने इस मुद्दे पर विचार करने का आश्वासन दिया था. इसके बावजूद आज भी आंदोलनकारियों को नोटिस मिलना सरकार की बेशर्मी बताता है. सयुंक्त किसान मोर्चा इन नोटिसों की निंदा करता है. आगामी दिनों में इन नोटिसों की प्रतिक्रिया स्वरूप कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
13 दिसंबर स्वामी विद्यानंद गिरी महाराज की पुण्यतिथि प्रवर्तन योद्धा मोहन जोशी के जन्मदिन पर विशेष महावीर संगल जी
Image