नगर भाकियू ने तैयार कराया एंटीक ट्रेक्टर , 26 जनवरी की किसान रैली में होगा शामिल
मुजफ्फरनगर रविवार 24 जनवरी
भारतीय किसान यूनियन नगर अध्यक्ष शाहिद आलम व नगर महामंत्री राशिद कुरैशी द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली परेड में शामिल होने के लिए तैयार कराया गया 1962 का ट्रेक्टर मॉडल डीटी 14 , इस एंटीक ट्रेक्टर को नगर कमेटी के पदाधिकारी राव गुलबहार शेरपुर द्वारा तैयार किया गया ।
ट्रैक्टर को विशेष रूप से नगर भाकियू द्वारा 26 जनवरी को दिल्ली होने वाली किसान ट्रेक्टर रैली में भाकियू के शीर्ष नेतृत्व को समर्पित किया जाएगा , एंटीक ट्रेक्टर को भाकियू के हरे रंग में रंगा गया है और ट्रेक्टर पर भारतीय किसान यूनियन का नाम भी लिखा गया है।
कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेक्टर को तैयार किया गया है , जो शायद किसान रैली में भी अलग छाप छोड़ेगा।