हरियाणा, दिल्ली व यु0पी0 के उच्च अधिकारियो ने 26 जनवरी को किसानो द्वारा रिंग रोड़ पर निकाली जाने वाली परेड के मुद्दे को लेकर आंदालेनकारी किसान नेताओ के साथ बाराखम्भा पुलिस स्टेशन नई दिल्ली में मीटिंग की
मीटिंग में उच्च अधिकारियों ने किसान नेताओं को 26 जनवरी के दिन सिंघू बार्डर से नरेला होते हुए बवाना औचन्दी बार्डर तक, टिकरी से घेवरा आसौदा होते हुए केएमपी पर, युपी गेट से आनन्द विहार डासना होते हुए केएमपी पर, चिल्ला से गाजीपुर, पलवल से गाजीपुर, जयसिंह पुर खेड़ा से मानेसर होते हुए टिकरी पर परेड करने के लिए प्रपोजल दिया है।
जिस पर किसान नेताओं ने कहा कि कल 11 बजे सिंघू बार्डर पर मीटिंग करके इस बारे में फैसला लिया जाएगा।
मीटिंग में डाॅ0 दर्शनपाल, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेन्द्र यादव, कामरेड हनान मोल्ला, जगमोहन सिंह, परमजीत सिंह, राजेन्द्र दीप आदि किसान नेताओं ने भाग लिया।