दुखद समाचार।
नौजवान आलिम ऐ दीन मौलाना मोहम्मद उस्मान का सड़क हादसे में निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
सहारनपुर: सहारनपुर के बेहट इलाके में स्थित मशहूर मदरसा फ़ैज़ ए हिदायत रहीमी रायपुर के मशहूर उस्ताद मौलाना मोहम्मद अयूब के पोत्र और मौलाना मोहम्मद तैयब (आलमपुर-अमादपुर) के बेटे मौलाना मोहम्मद उस्मान (30) का आज सड़क हादसे में निधन हो गया। मौलाना की अचानक मौत की खबर से घरवालों, रिश्तेदारों और क्षेत्र के लोगों में गम की लहर दौड़ गई। नमाजे जनाजा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बता दें कि मौलाना मोहम्मद उस्मान रविवार की दोपहर अपने मदरसे से बाइक द्वारा घर जा रहे थे जैसे ही वह अपने गांव आलमपुर अमादपुर रोड पर आए तो सामने आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौलाना के सर में गहरी चोटें आई, उन्हें फर्स्ट एड के बाद सहारनपुर रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौलाना की मौत की खबर पर सामाजिक, राजनैतिक और उलेमा ने गहरा रोष प्रकट किया। बताया गया है कि मौलाना कि 2 साल पहले शादी हुई थी और उनका एक 6 महीने का मौसम बच्चा भी है।