हिंदू युवा वाहिनी ने किया विशाल भंडारे का आयोजन शामली अरविंद कौशिक

 *शामली हिंदू युवा  वाहिनी जिला शामली परिवार द्वारा शनि जयंती पर   शनि आरती के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया  गया जिसमें   हजारों शनि भक्तों ने  प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाया और मुख्य  अतिथि के रूप में पधारें गौरव कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष लेखपाल संघ का फूल मालाओं से लाद का जोरदार स्वागत किया गया


 शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली के तत्वाधान में  *सिद्ध पीठ हनुमान धाम हनुमान मंदिर मे शनि जयंती* के अवसर पर पंडित जी द्वारा *गौरव कुमार लेखपाल संघ प्रदेश उपाध्यक्ष ,बिट्टू कुमार जिला प्रभारी ,चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक ,अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष सुधीर राणा जिला आईटी संयोजक, वैदिक मंत्रोच्चारण* द्वारा शनि पूजन कराया गया उसके उपरांत *शनिदेव की महाआरती* की गई इसके बाद *विशाल भंडारे का आयोजन* किया गया जिसमें *हजारों की संख्या में शनि भक्तों ने प्रसाद ग्रहण* कर *धर्म लाभ* उठाया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पधारे *गौरव कुमार  प्रदेश उपाध्यक्ष लेखपाल संघ ने भगवान शनि देव* पर प्रकाश डालते हुए कहा मंदिर हनुमान  धाम हनुमान टील्ले पर *शनि धाम मंदिर सिद्ध पीठ* है जो भी *शनि  श्रद्धालुगण श्रद्धा पूर्वक 40 शनिवार तेल का दीपक* जलाकर मन्नते मांगता है उसकी *इच्छा पूर्ण* होती है उन्होंने कहा  कभी भी *पीपल के  वृक्ष पर तेल नहीं चढ़ाना* चाहिए   और  *पीपल के पेड़ पर  सरसों  के तेल का दिया जलाना* चाहिए और *काली साबुत उड़द* ही चढ़ाने चाहिए बहुत से *व्यक्ति काली दाल चढ़ाते हैं क्योंकि वह खंडित* होती है इसलिए  *साबुत उड़द ही  शनि भगवान* पर चढ़ाने चाहिए *बिट्टू कुमार जिला प्रभारी हिंदू युवा वाहिनी ने कहा कलयुग के राजा भगवान श्री शनिदेव*  हैं जो श्रद्धालु गण श्रद्धा पूर्वक भगवान शनि देव के मंदिर मैं *पूजा अर्चना* करता है तो *शनि देव भगवान शीघ्र प्रसन्न होकर* उस पर *अपनी कृपा* बरसाते हैं


*चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे जिला संयोजक ने कहा इस कलयुग में  भगवान शनि देव न्याय के देवता* हैं जो अपनी दया दृष्टि से  प्रत्येक व्यक्ति के साथ उसके कर्मों अनुसार फल देते हैं इसलिए *व्यक्ति को सत्य मार्ग पर चलते हुए भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना* करती रहनी चाहिए क्योंकि *9 ग्रहों में शनि  ग्रह सबसे बलवान* है *अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा शनि देव भगवान बड़े ही दयालु* होते हैं जो थोड़े दिनों तक ही *पूजा अर्चना करने के उपरांत प्रसन्न* हो जाते हैं और अपने भक्तों के जीवन में चल रहे *कष्टों को समाप्त करके उसके जीवन में सुख शांति यश कीर्ति स्वास्थ्य आदि प्रदान कर अपनी कृपा बरसाते* रहते हैं इस अवसर पर आशीष निरवाल जिला  आईटी संयोजक, अनुज गोयल, अमित  गर्ग जिला उपाध्यक्ष, अनुराग गोयल जिला मंत्री, पंकज गुप्ता नगर प्रभारी, उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक ,मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता, अमरीश शर्मा नगर उपाध्यक्ष, महेश गोयल नगर महामंत्री, मांगेराम नामदेव, राजकुमार जैन ,विपिन कुमार, अरुण सरोहा, आशीष भाटी, प्रदीप ,निखिल, विनोद, गिन्नी ,अमन ,तुषांत, प्रियांशु  ,आदि मौजूद थे

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान