देश प्रदेश की खास खबरें खास खबरें आंखों देखे अपराध पर देवेंद्र चौहान


[5/1, 10:02 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *बागपत:- पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़*


लोनी से ऑटो लूटकर भाग रहे बदमाशो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा......पुलिस ने दो बदमाशों को लूट के थ्री व्हीलर के साथ किया गिरफ्तार, जबकि उसके दो साथी हुए मौके से फरार.........पकडे गए बदमाश खेकडा और ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम......बरामद थ्री व्हीलर को बदमाशों ने मुठभेड़ से चंद घंटों पहले ही ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र से था लूटा....पुलिस ने पकडे गए बदमाशो से नकदी और तमंचे भी किये बरामद......खेकड़ा थाना क्षेत्र की डूंडाहैड़ा पुलिस चेक पोस्ट के पास हुई बदमाशो की पुलिस से मुठभेड......*

[5/1, 10:33 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: यूपी हाथरस मे बीती रात ट्रक की टक्कर से बोलेरो सवार 5 लोगो की मौत।*

[5/1, 10:33 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कानपुर देहात 


दुर्दान्त अपराधी विकास दुवे के मामले में पूर्व में तैनात रहे 6 थाना प्रभारियो की जांच शुरू,


विकास दुवे और उसके गुर्गो को संक्षरण देने के शक के चलते 6 पूर्व थाना प्रभारियों की जांच शुरू,


रूरा थाने में पूर्व में तैनात रहे धर्मवीर सिंह. शिवली कोतवाली के पूर्व में तैनात रहे राकेश कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, दीवान गिरी, लवकुश सिंह, संजय कुमार की कार्यशैली की शुरू जांच


शासन के निर्देश के बाद जिले के एसपी ने शुरु कराई जांच


एसपी ने सौपी सीओ अकबरपुर संदीप कुमार को जांच

[5/1, 10:33 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: लखनऊ*


भगौड़े IPS अरविंद सेन पर इनाम राशि बढ़ाई गई 


IPS अरविंद सेन पर हुआ 50 हज़ार का इनाम घोषित 


जॉइंट पुलिस कमिश्नर नीलाब्जा चौधरी ने की दो गुना इनाम राशि 


इंदौर के कारोबारी मंजीत सिंह भटिया को धमकी मामले मे फंसे है IPS अरविंद सेन 


कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद भी नही पेश हुए IPS अरविंद सेन 


पुलिस की कई टीमें भगौड़े IPS अरविंद सेन की तलाश में है जुटी ।

[5/1, 10:33 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: *UP विधान परिषदः 30 जनवरी को रिक्त होंगी 12 सीटें, BJP ने शुरू की तैयारी*

 



लखनऊ 

       उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्‍यों का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। अभी तक इस चुनाव का कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है। हालांकि, सत्‍तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। विधान परिषद की खाली होने वाली 12 सीटों के चुनाव को लेकर सोमवार को भाजपा मुख्‍यालय में पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की एक बैठक में संभावित उम्‍मीदवारों के नाम को लेकर चर्चा की गई।

[5/1, 10:33 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: कानपुर देहात 


दुर्दान्त अपराधी विकास दुवे के मामले में पूर्व में तैनात रहे 6 थाना प्रभारियो की जांच शुरू,


विकास दुवे और उसके गुर्गो को संक्षरण देने के शक के चलते 6 पूर्व थाना प्रभारियों की जांच शुरू,


रूरा थाने में पूर्व में तैनात रहे धर्मवीर सिंह. शिवली कोतवाली के पूर्व में तैनात रहे राकेश कुमार श्रीवास्तव, सूबेदार सिंह, दीवान गिरी, लवकुश सिंह, संजय कुमार की कार्यशैली की शुरू जांच


शासन के निर्देश के बाद जिले के एसपी ने शुरु कराई जांच


एसपी ने सौपी सीओ अकबरपुर संदीप कुमार को जांच

[5/1, 10:34 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: आखिर कोरोना के खिलाफ बनी 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' किसे मिलेगी, कैसे मिलेगी, कब मिलेगी, किस कीमत पर मिलेगी, वैक्सीन से कोई खतरा तो नहीं होगा और सबसे अहम सवाल ये वैक्सीन हमारे और आपके जैसे बेहद आम लोगों तक कब, कैसे और किस कीमत पर पहुंचेगी? जानिए सभी जरूरी सवालों के जवाब.


सवाल 1-कोरोना की ये दोनों वैक्सीन कितनी कारगर हैं

*जवाब-70 फीसदी से ज्यादा कारगर*

सवाल 2-क्या वैक्सीन का कोई साइड इफेक्ट है

*जवाब-नहीं, अब तक चूहे से लेकर बंदर और चिंपाजी जैसे प्राइमेट्स और इंसानों पर किए गए ट्रायल में ऐसा कोई साइड इफेक्ट नहीं पाया गया.*

सवाल 3-वैक्सीन का असर कितने दिन तक?*

*जवाब-साफ नहीं, अलग अलग कंपनियों के दावे*

सवाल 4- वैक्सीन के कितने डोज जरूरी?*

*जवाब- 2 डोज से लेकर 3 डोज तक*

सवाल 5- दो वैक्सीन का अंतराल कितना?*

*जवाब- दो हफ्ते से दो महीने तक*

सवाल 6- अंतराल के दौरान कोरोना संक्रमण संभव?*

*जवाब- हां, पूरी इम्यूनिटी डोज पूरा होने पर ही. हाल ही में हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री को वैक्सीन ट्रायल की पहली डोज लगी थी लेकिन उसके बावजूद दूसरी डोज लगने से पहले वो कोरोना संक्रमित हो गए.*

सवाल 7- टीके कीमत क्या होगी?*

*जवाब-कोवैक्सीन- 100/डोज, कोविशील्ड- 1000/डोज*

सवाल 8- क्या टीका मुफ्त लगेगा?*

*जवाब- डॉक्टर समेत 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त. आम जनता के लिए रुख अभी साफ नहीं*

सवाल 9- शुरू में कितने लोगों को टीका लगेगा?*

*जवाब- 3 करोड़ फ्रंट लाइन वर्कर, 27 करोड़ बुजुर्ग और बीमार*

सवाल 10- टीकाकरण में बच्चों का क्या होगा?*

*जवाब- बच्चों के लिए वैक्सीन नहीं, ट्रायल सिर्फ 16 साल के ऊपर पर*

सवाल 11- गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण संभव?*

*जवाब- कंपनियों का अब तक कोई दावा नहीं*

सवाल 12- जिन्हें कोरोना हो चुका है उन्हें वैक्सीन कब?*

*जवाब- जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है उन्हें जल्द वैक्सीन. पुराने लेकिन स्वस्थ संक्रमितों को आखिर में वैक्सीन.*

सवाल 13- क्या देसी और विदेशी वैक्सीन में फर्क है?*

*जवाब- तकनीक का फर्क, असर करीबन एक जैसे का दावा*

सवाल 14- वैक्सीन के बाद सावधानी बरतनी जरूरी?*

*जवाब- मास्क, सैनिटाइज, सोशल डिस्टांसिंग जारी रहेंगे*

सवाल 15- नए स्ट्रेन पर वैक्सीन कितनी कारगर*

*जवाब- मॉडर्ना का दावा है पूरी तरह कारगर, मॉडर्ना का बयान है अब तक मौजूद जानकारी के हिसाब से मॉडर्ना की वैक्सीन नए स्ट्रेन पर पूरी तरह कारगर है वैसे हम आगे भी जांच कर रहे हैं*

सवाल 16- क्या खाने पीने में एहतियात जरूरी*

*जवाब- शराब को छोड़ कर कोई रोक नहीं. स्पूतनिक 5-वैक्सीन लेने के दो हफ्ते पहले से वैक्सीन लेने के 42 दिन बाद तक परहेज. बाकि कंपनियों का दावा- शराब पीने से इम्यूनिटी घटती है इसलिए परहेज जरूरी.*

सवाल 17- भारत में वैक्सीनेशन के इंतजाम कैसे?*

*जवाब- तैयारी पूरी, ड्राई रन जारी*

सवाल 18- भारत में पूरा वैक्सीनेशन में कितना वक्त लगेगा?*

*जवाब- वैक्सीनेशन शुरू होने के 2 से 3 साल तक*

सवाल 19-वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद संक्रमण में कमी आएगी?*

*जवाब- जितने लोगों का टीकाकरण उतने कम केस आएंगे*

सवाल 20- क्या हर साल लगानी होगी वैक्सीन?*

*जवाब- इम्यूनिटी का डाटा आने पर साफ होगा*

सवाल 21- क्या कोरोना वैक्सीन से नपुंषकता संभव है*

*जवाब- बिल्कुल नहीं, पूरी तरह निराधार*


*2021 के इन इक्कीस सवालों में शायद आपके भी सवाल हों और उम्मीद है कि उनका जवाब मिल गया हो.*

[5/1, 11:26 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम योगी ने घटना के लिए जिम्मेदार इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ एनएसए लगाने का आदेश दिया है. साथ ही पूरे नुकसान की वसूली दोषी इंजीनियर और ठेकेदार से करने के भी दिए निर्देश दिए गए हैं. ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है. इसके साथ ही मृतक परिवारों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता और इनमें आवासहीन परिवारों को आवासीय सुविधा मुहैया करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

[5/1, 11:29 am] देवेंद्र चौहान बड़ोद: नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) ने पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है. इस याचिका में निहित स्वार्थ और जियो के खिलाफ भ्रामक जानकारी को लेकर कोर्ट से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जांच करने की मांग की है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने राज्य व केंद्र सरकार से इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की है.

इस याचिका में कहा गया है कि इस तरह के निहित स्वार्थ याचिकाकर्ता और उसकी पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के विरोध में हैं. इस तरह के एजेंडे और अपने फायदे को लेकर इन भ्रामक जानकारियों में कहा जा रहा है कि रिलायंस और उससे संबंधित कंपनियों को हाल ही में पास किए कृषि उत्पादों के मार्केटिंग संबंधित कानून से लाभ मिलेगा. लेकिन, हकीकत यह है रिलायंस जियो ही सही मायने में राष्ट्रवादी है. जियो इकलौती ऐसी टेलिकॉम कंपनी है, जिसने किसी भी चाइनीज इक्विपमेंट्स का इस्तेमाल नहीं किया है. एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया के अधिकतर इक्विपमेंट्स चाइनीज हैं. जियो ने स्वदेशी 5G तकनीक तैयार किया है. प्रधानमंत्री के 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में यह एक बड़ा कदम है.

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image
डॉक्टर धर्म सिंह के काव्य संग्रह कूडी के गुलाब का लोकार्पण
Image