M
उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और प्रशासन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। बीते कुछ समय से यूपी सरकार के प्रशासनिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्षी दलों द्वारा उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त होने के आरोप लगाए जा रहे हैं।
इसी बीच उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के एसडीएम की बदतमीजी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इस वीडियो को भारत समाचार न्यूज़ चैनल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि एसडीएम ने महिला के साथ मारपीट की है।
दरअसल निचलौल के लोहरौली गांव में एसडीएम भूमि विवाद के चलते पहुंचे थे। जहाँ पर उनके द्वारा न्याय के लिए वहां पर चौपाल का आयोजन किया गया था। लेकिन इस दौरान और एसडीएम ने ऐसी हरकत कर डाली। जिसकी जमकर आलोचना हो रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम ने महिला के साथ बदतमीजी करते हुए उसके साथ हाथापाई की है। इस दौरान महिला एसडीएम के सामने गुहार लगाती रही कि वह उनके कागज चेक कर सकते हैं। लेकिन एसडीएम ने उसकी एक नहीं सुनी।
इसके विपरीत एसडीएम का पारा इतना हाई हो गया कि वह देखते ही देखते महिला को पीटने लगे।
भारत समाचार के संवाददाता ने बताया है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कभी भी एसडीएम फोन नहीं उठाते हैं। जब भी किसी गांव के लोग उन्हें अपनी परेशानियां बताने के लिए फोन करते हैं। तब भी वह फोन नहीं उठाते हैं।
पीड़िता ने बताया है कि एसडीएम ने उसकी मां के साथ मारपीट की है और उसके नाबालिक भाई को पुलिस वालों ने गांव भर में दौड़ा कर पीटा है। गांव के सारे लोग मिले हुए हैं।
आज वह इस मामले में एसडीएम की हरकत के खिलाफ डीएम से शिकायत करने वाले हैं। दरअसल भूमि विवाद के चलते लंबे समय से पीड़ित परिवार एसडीएम से गुहार लगा रहा था।