शामली ब्लॉक उन मैं कांग्रेश संगठन गठन के लिए कांग्रेस कमेटी की मीटिंग अरविंद कौशिक

 शामली जनपद के ऊन ब्लाक मे माननीया प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री अजय कुमार जी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विधायक जी व माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस  के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत शामली  जनपद के न्याय पंचायतों में बैठकें कर संगठन गठन का कार्य किया गया।इस क्रम में  ऊन ब्लाक  के ग्राम न्याय पचांयत  मे की गई  बैठक में शामली जिला प्रभारी अब्दुल आरिफ एडवोकेट  मौजूद रहे।


दीपक सैनी कांग्रेस  जिला अध्यक्ष शामली  ने कहा कि भाजपा कहती हैं कि कांग्रेस पार्टी ने भारत देश मे कुछ नही किया 

जबका किया हुआ ही हर भारतीय के काम आ रहा है ।

मगर जो कांग्रेस ने भारत देश मे एक स्तंभ खडा किया था हर भारतीय के लिए वो भाजपा बेचने का काम कर रही हैं  । हमारे पूर्वज बताते है कि हम 3 भाई थे धोती एक थी उसको ही बदल बदल कर हम पहनते थे मगर जब भारत देश मे  पहली बार कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो तब जाकर हमारे शरीर पर कपडा पहरना आया ।

आज सरकार जातिवाद धमॅवाद की राजनीति करके भारत देश की जनता को गुमराह किया जा रहा है ।


सब कुछ निजीकरण कर रही हैं मगर 

यह बोज हर भारतीय नागरिक पर पडेगा । भारत देश को कांग्रेस पार्टी ने बनाया है मगर अब भारत देश को 20 सालों तक पिछे पहुँचा दिया है इस सरकार ने ।

पूँजीपति मित्रों के लिए अन्नदाताओं के साथ अन्याय कर रही है भाजपा सरकार।किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी मिलना उनका हक है।

जिला उपाध्यक्ष प्रवीण तरार जी ने कहा कि*सरकार हर भारतीय के तानाशाह बन गई हैं ।                  इतनी असंवेदनशील हो गयी है आंदोलनरत किसानों की मौत से भी उस पर फर्क नहीं पड़ रहा।

 भाजपा सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों काले कानून किसान विरोधी हैं।इसका सबसे बड़ा प्रमाण यह कि धान क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ।और न्यूनतम समर्थन मूल्य से आधे पर किसानों को अपनी फसल बेचने पड़ी।

भाजपा सरकार में डीजल, खाद की मंहगाई की वजह से किसानों की फसलों की लागत दो गुना तक बढा दी गयी।


मीटिंग में  गाँव वासियों को कांग्रेस पार्टी मे जूडने के लिए निवेदन किया गया ।

दीपक सैनी जिला अध्यक्ष ने कहा कि

 जल्द से जल्द ब्लाक कमेटी न्याय पचांयत ग्राम पंचायत की कमेटीयो का गठन करने को कहा । अब्दुल आरिफ एडवोकेट जिला प्रभारी,  दीपक सैनी जिला अध्यक्ष शामली, 

प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष ,

प्रीतम शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी , रमण शमाॅ प्रदेश महासचिव कांग्रेस ,

जुनेदखान जिला कांग्रेस चेयरमैन अल्पसंख्यक विभाग शामली,

!सतेन्द शमाॅ प्रदेश महासचिव कांग्रेस,

राजिन्दर गोल्डी जिला युवा उपाध्यक्ष,

धीरज उपाध्याय जिला प्रवक्ता, तेजपाल सैनी, श्रवन शमाॅ , प्रदीप शमाॅ , रामपाल शमाॅ , जयप्रकाश शमाॅ , नरेन्द्र शमाॅ , भोपाल प्रजापत ,

ब्रहमपाल धीमान भोपाल चोधरी अजब सिह कोरी , अशोक वमाॅ ,महमुद अली मन्सूरी,

गयुर चोधरी कांग्रेस शामली ब्लाक, 

रामशरन नामदेव  वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी , नरेश गोस्वामी,  गुफरान चोसाना 

सजय शमाॅ जी वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रमुख समाजसेवी,  राधेश्याम सैनी, रविन्द्र सैनी ,चन्दपाल कश्यप ,

आदि लोग शामिल हुए ।


लोकेश कटारिया कांग्रेस अनुसूचित जिला अध्यक्ष ने संचालन किया ।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image