बस्ती में ट्रिपल मर्डर-आलू व्यवसायी समेत तीन की गला काटकर हत्या
अलग-अलग स्थानों पर मिले शव
उत्तर प्रदेश के बस्ती में फोरलेन पर छावनी थाना क्षेत्र आलू व्यापारी समेत तीन की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मरने वालों में ट्रक का ड्राइवर और खलासी भी शामिल है। हत्या का कारण लूट की संभावना बताया जा रहा है।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ हर्रैया व छावनी पुलिस पहुंच गई है।