शुभांगी राय बनी शामली जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष का किया गया भव्य स्वागत
आज दिनांक 24-1-2021 शामली जिला कांग्रेस कमेटी व शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे ।
कांग्रेस टीम ने किया स्वागत
माननीया प्रियंका गांधी जी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी व माननीय श्री अजय कुमार जी प्रदेश अध्यक्ष विधायक जी व माननीय श्री पंकज मलिक जी पुवॅ विधायक शामली प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के निर्देश पर ।
प्रिति तिवारी प्रदेश अध्यक्ष महिला कांग्रेस के द्वारा की गई है नियुक्ति
जिला कांग्रेस महिला कमेटी शामली की जिला अध्यक्ष बनने पर शुभांगी राय को दी गई शुभकामनाएं ।
उनके निवास स्थान पर बधाई देने वालो का ताता ।
शुभांगी राय जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस एक महत्त्वपूर्ण परिवार से है
खानदानी कांग्रेसी है इनके बाबा जी
स्वतंत्राता सैनानी थे भारत देश के लिए समर्पित थे ओर देश की सेवा
ओर शुभांगी राय की सासु माँ भी शामली जनपद की जिला महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष चैतना राय जी
रह चुकी है मगर वे आज हमारे बीच नहीं रही है प्रमुख समाजसेवी थी चैतना राय जी भी ।
हम सब कांग्रेसजन उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
शुभांगी राय के पति अनिरुद्ध राय भी
शामली जिला कांग्रेस कमेटी मे कोषाध्यक्ष पद पर कार्यरत है ।
ओर इनके पिता श्री रामकुमार राय जी भी जिला कांग्रेस कमेटी मै पद पर है ।
दीपक सैनी जिला अध्यक्ष प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष अनुज गोतम शहर अध्यक्ष श्यामलाल शमाॅ वैभव गगॅ प्रदेश महासचिव लोकेश कटारिया अनुसूचित जिला अध्यक्ष धीरज उपाध्याय जिला प्रवक्ता रीटा देवी सभासद सीमा जाटव जिला सचिव रामशरन नामदेव मुकेश गगॅ इमराना इन्तजार शुभांगी राय का स्वागत किया ।
दीपक सैनी जिला अध्यक्ष ने कहा की जिला महिला कमेटी जल्द से जल्द बनाओ ओर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए आगे बढो ।