सुशील कुमार यादव का नागरिक अभिनंदन
प्रयागराज 24 जनवरी । तुलसी विवाह महोत्सव समिति के तत्वाधान में टीम योगी सपोर्टर संघ के द्वारा सुशील यादव को किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन श्री ठाकुरदीन केसरवानी ट्रस्ट बहादुरगढ़ के विशाल प्रांगण में प्रयागराज के बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों , अधिवक्ता एवं व्यापारियों आदि गणमान्य नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण भगवान केसरवानी व महामंत्री बसंत लाल आज़ाद ने सुशील यादव को चांदी का मुकुट व 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया । उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार केसरवानी ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रतिमा का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया ।समिति के
संस्थापक एवं कार्यक्रम संयोजक सन्तोषनन्द महाराज उर्फ बब्बू गुरु ने स्फटिक व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर भाव विभोर होते हुए सुशील यादव ने अपने संबोधन में कहा यह अभिनंदन समाज के सभी वर्गों एवं धर्मों का है । यह सब तभी संभव हुआ जब आप लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सेवानिवृत आयुक्त आर.एस. वर्मा ने कहा कि एक मानव का कर्तव्य है कि मानव समाज के हितों की रक्षा के लिए सदैव समर्पण भाव रखना चाहिए ।
तुलसी विवाह समिति के मुख्य संरक्षक व्यापारी नेता अमर वैश्य मुन्ना भैया ने अपने संबोधन में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर श्री यादव ने के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील कुमार यादव का प्रत्येक वर्गों में तथा धार्मिक कार्यों में विशेष योगदान रहा है । उन्होंने अपनी वाणी की मधुरता से हृदय की सरलता से तथा अपनी कर्तव्य परायणता से प्रत्येक वर्गों एवं धर्म के लोगों में अमिट छाप छोड़ी है । इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष सारिका यादव ने विशिष्ट अतिथि आर. एस. वर्मा को श्रीराम सम्मान स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया । समिति की महिला सभा की अध्यक्ष गीता गुप्ता ने पुष्प गुच्छ देकर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री बसंत लाल आजाद ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार केसरवानी उर्फ राजू ने किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुशील कुमार द्विवेदी एडवोकेट, सुनील केसरवानी, पप्पू कटरा , अजय केसरवानी , महाराजा मार्बल दिनेश वैश्य , पितांबर लाल केशरवानी, विजय, अनुराग, विनय केसरवानी, विनोद केसरवानी ,गोपाल जी केसरवानी, सतीश केसरवानी , केसरवानी अशोक केसरवानी , दिनेश केसरवानी , सोनू यादव , चौरसिया दिनेश केसरवानी , ट्रस्टी ठाकुर दीन केसरवानी ट्रस्ट, कुन्दन यादव, नीरज टण्डन , गोपाल जी टण्डन, कृष्ण मोहन गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा , तथा महिला सभा की संगीता केसरवानी, कलावती गुप्ता , संगीता साहू , उमा सिंह बघेल , लता उपाध्याय, मंजू यादव , राधा गौड़ आदि शामिल रहे ।