आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती की गुंडागर्दी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा llचौधरी रविंदर सिंह कॉल खंड
शामली हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली आप आदमी पार्टी के विधायक द्वारा हिन्दू युवा वाहिनी के संरक्षक व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश परम पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज पर आपत्तिजनक टिप्पणी* करने व जान से मारने की धमकी देने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए उक्त *घटना की घोर निंदाकरता है
और माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है की आरोपी *विधायक पर संगीन धाराओं* में *मुकदमा दर्ज़* कर *रासुका* लगाई जाए l
हिंदू युवा वाहिनी जिला *शामली प्रभारी बिट्टू कुमार ने कहा आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने वायरल वीडियो में पुलिस वालों के साथ बदतमीजी करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी को आपत्तिजनक टिप्पणी कर जान से मारने की धमकी* दी है वह निंदनीय है हिंदू युवा वाहिनी के संरक्षक परम पूज्य महंत श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज
पर जो भी विपक्ष पार्टी का नेता हो या कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक टिप्पणी या जान से मारने की धमकी देगा उसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ओर उसे उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा क्योंकि *हिन्दू युवा वाहिनी परिवार पूज्य श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज को आदर्श मानता है और हमेशा उनके आदर्शो पर चला है इसलिए संगठन मांग करता है की आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर संगीन धाराओं में मुकदमा काम किया जाए* जिला संयोजक चौधरी रविंदर सिंह कालखंडे ने कहा आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने वायरल वीडियो में *पुलिस वालों के साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी उतरवाने की धमकी* दे रहे हैं इससे यही साबित होता है आप पार्टी के *विधायक सोमनाथ भारती से बड़ा गुंडा कोई नहीं है ऐसे व्यक्ति समाज हित* में क्या कार्य करेंगे जिनकी वाणी पर ही कंट्रोल नहीं है क्योंकि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने *माननीय मुख्यमंत्री जी पर अशोभनीय टिप्पणी करके अपनी खराब मानसिकता* का परिचय दिया है उन्होंने कहा *सोमनाथ शास्त्री की गुंडागर्दी यूपी में नहीं चलेगी अगर कोई भी विपक्षी पार्टी का नेता माननीय मुख्यमंत्री जी के शान मेंआपत्तिजनक शब्द* कहेगा तो उसका *मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा* दिल्ली में आप पार्टी का जन्म भी नहीं हुआ था उससे पहले ही कई वर्षों से श्री योगी जी ने मठ की देखभाल व जनहित में राजनीति करते आ रहे हैं माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी की राजनीति खत्म करना आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती जैसे व्यक्ति के बस की बात नहीं है माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी के भाग्य में राजयोग लिखा है तो वे राज ही करेंगे अगले चुनाव में भी *हिन्दू युवा वाहिनी परिवार अपनी मेहनत से पूर्ण बहुमत से के साथ महाराज जी को सत्ता मे लाएंगे उन्होंने कहा संगठन माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग करता है की आप पार्टी विधायक सोमनाथ भारती पर मुकदमा काम का रासुका लगाई जाए* l इस अवसर पर चौधरी जुगमिंदर सिंह सिंह ,अजय संगल जिला संरक्षक,
अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष,सुधीर राणा ,अमित गर्ग ,अनुजगोयल ,प्रदीपनिरवालजिलाउपाध्यक्ष ,अनुरागगोयल जिला मंत्री,आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक,पंकज गुप्ता नगर प्रभारी,उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक,मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अमरीश शर्मा नगर उपाध्यक्ष,महेश गोयल नगर महामंत्री,मांगेराम नामदेव संगठन महा मंत्री डॉ राजेंद्र बालियान आदि कार्यकर्ताओं ने वायरल वीडियो में *आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती द्वारा पुलिस पर बदतमीजी तथा माननीय श्री3 आदित्यनाथ योगी जी आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर व जान से मारने की धमकी देने पर गहरा रोष प्रकट करते हुए उक्त घटना की घोर निंदा करता है और आरोपी पर मुकदमा काम कर रासुका लगाने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से करता है* l