बिग बॉस 14 की विनर रही रुबीना दिलैक
दूसरे नंबर पर राहुल वैद्य रहे बिग बॉस 14का 4 महीने के लंबे सफर के साथ ही आज 21 व 22 फरवरी की मध्य रात्रि 12:00 बजे समापन हो गया जिसमें 5 फाइनलिस्ट
राखी सावंत निकिता मौली रूबी दीलेक राहुल वैद्य इन पांचों 5 मिनट में फाइनल में पहुंचने वाले डिफाइन लिस्ट रूबी दीलेक राहुल वैद्य रहे जिसमें अंतिम समय में वोटिंग के आधार पर रुबीना दिलैक को बिग बॉस 14 का विनर की घोषणा की गई