गुर्जर महासभा ने किया अभूतपूर्व सम्मान समारोह का आयोजन
- पीसीएस में चयनित महिला प्रतिभाओं के सम्मान समारोह में उमड़ा जनसैलाब
- विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की शिरकत
बागपत। विवेक जैन
बागपत में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की टीम ने पीसीएस में चयनित होने वाली महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया, जिसमें विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।
सम्मान समारोह से पहले एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया, जो कि गाजियाबाद से शुरू होकर बागपत के निबाली गांव में समाप्त हुआ। रोड शो में भारती धामा और उनके पिता समाजसेवी संजय डीलर जिस भी गांव से होकर गुजरे गांववासियों ने फूलमालाओं के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। निबाली पहुॅचने पर सामाजिक और राजनीति के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न जानी-मानी हस्तियों ने उनको सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पीसीएस में चयनित होने वाली भारती धामा और कोमल सांगवान को फूलमाला, गुलदस्ता और चादर देकर सम्मानित करने वालो की भीड़ देखते ही बन रही थी। सम्मानित करने वालो में बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू धामा, देवेन्द्र प्रमुख घिटौरा, मनुपाल बंसल, सपा जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, डाॅ सीमा यादव, डाॅ शालिनी राकेश, मास्टर सत्तार अहमद, डाॅ राकेश खत्री, सुधीर ठाकुर, कुलदीप भारद्वाज, बागपत ब्लाॅक प्रमुख सुभाष गुर्जर आदि थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय महामंत्री सुबोध गुर्जर, रामपाल प्रधान, जिलाध्यक्ष हरीश गुर्जर, जिलाध्यक्ष भाकियू प्रताप गुर्जर, जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा करतार पहलवान, संजय डीलर, सचिन भड़ाना, प्रदीप पावला, एडवोकेट रणवीर चौधरी खट्टा प्रहलादपुर, सुमित कमाला, अंकित गुर्जर, अमित कमाला, सुमित कमाला, रिंकू डगरपुर, अमित घिटोरा, राहुल पावला, आकाश भाटी, वंश बंसल, नितिन नम्बरदार, संदीप निरोजपुर, सुनील मेवला, अमित पाबला, हिमांशु गोठरा का विशेष योगदान रहा।