मुज़फ्फरनगर
मोरना। भोपा गंग नहर से सटे राजवाहे में पानी आते ही उसमे कराए गए निर्माण कार्य की पोल खुल गयी और कराया गया निर्माण कार्य ताश के पत्तों की तरह ढह गया। बता दे कि इस रजवाहे के पानी से भोपा क्षेत्र के लगभग दर्जन गांवों के खेतों की सिंचाई होती है, जिससे फसलों का काफी लाभ पहुंचता है। गंग नहर से सटे राजवाहा जिससे भोपा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांव के खेतों की सिंचाई की जाती है, उसमें दोनों तरफ दीवारों का निर्माण कार्य करीब एक माह पहले ही किया गया था, जैसे ही सिंचाई विभाग द्वारा उसमें पानी की आपूर्ति की गई, तो भोपा पुल के पास दोनों तरफ खड़ी की गई दीवारें ताश के पत्तों की तरह ढह गई और कराया गया निर्माण कार्य पूरी तरह ध्वस्त हो गया।
सूचना मिलते ही पहुंचे ठेकेदार ने किसी तरह ईंटे निकलवाकर राजवाहे का पानी सुचारू कराया। ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में गिरी हुई दीवार को उठाया गया, वही ठेकेदार ने बताया कि सिचाई विभाग द्वारा पानी राजवाहे में दीवारे सूखने से पहले ही छोड़ दिया गया है, जिस कारण दीवार गिर गई है। दीवारों का निर्माण कार्य फिर से कराया जा रहा है। सिचाई विभाग के जेई असरफ अली ने बताया कि दीवारों की लाईन सही नही थी, जिस कारण दीवार गिर गई ठेकेदार को दीवार का कार्य सही तरीके से करने के लिए कह दिया गया।