जिला सासाराम चेनारी प्रखंड का राम इकबाल राम ने किया धुआंधार दौरा झूठे मुकदमों में फसाए गए लोगों को दीया न्याय का आश्वासन

 आज दिनांक 2 -3- 2021 दिन मंगलवार रोहतास जिला(सासाराम) चेनारी प्रखंड के दर्जनो गाँव में ऑल इंडिया रेलवे शु- शाईन वर्क्स युनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, संस्थापक पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रामएकबाल राम जी ने जनसंपर्क किये


जिसमें किसानों,  बेरोजगार, शिक्षा, स्वस्थ, डीजल पेट्रोल ,रसोई गैस बढते  कीमत से ग़रीब जनता, किसान परेशान, महंगाई से जनता, किसान का बुरा हालत है। फुलवरिया पंचायत  गाँव  गजडारी नरायना के मजदूर किसान सिताराम ने कहा की केंद्र और  बिहार सरकार मजदूर किसान को जीवन जीना हराम  कर दिया है,और आये दिन रोहतास जिला के प्रति दिन  क्राइम हो रही है, सरकार कान में तेल डालकर सोई हुई है वही दसरथ राम ने कहा कि रसोई गैस  बढते किमत से जानता के हाल बेहाल हैं लोगो को गैस चुल्ला भराने के लिए पैसा नहीं  है।   जितेन्द्र कूमार ने कहें कि आज आज़ाद भारत में पहले बार ऐसा हुया है  विरोध जाहिर करने वाले सरकार प्रसासन  द्वारा झुठा मुकदमा दर्ज  कर आवाज दबा दे रही है  सरकार  मनमानी करने  पर आतूल है, शिक्षा, स्वस्थ्य  बेरोजगारी , भ्रष्टाचार शराब बन्दी के नामों पर गरीबों को जेल डाल रही है। सरकार शराब माफिया को पढावा दे रही है । वही रानाप्रताप सिंह ने कहा की आज गरीब पर झुठा मुकदमा दर्ज पर सरकार जेल मे डाल रही है। सभी की बात सुनते हुए रामएकबाल राम जी ने कहा की जिन झूठे मुकदमे दर्ज है मै जल्द ही इस विषय पर मनवा

अधिकार,सामाजिक अधिकारिता मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराऊगा।रामगोपाल वर्मा ,राम लखन, सीता पासवान,  नारायण सिंह, पप्पु नारद ,रामप्रवेश,  रोहीत,  नागेन्द्र, अजून राम ,रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, धरमेनद , उमेश  पासवान, नबीकूमार, माली राकेश, रोहित कुमार पासवान आदी।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image