सहारनपुर :- एसओजी टीम और पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़.....लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे 3 बदमाश.....मुखबिर की सटीक सूचना के बाद पुलिस और एसओजी ने की बदमाशों की घेराबंदी.....दोनो ओर से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश हुआ घायल.
....घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती.....मौके से पुलिस ने बाइक ,तमंचा समेत भारी कारतूस किए बरामद....लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका घायल बदमाश.....मौके से फरार हुए 2 बदमाशो को लेकर की जा रही कॉम्बिंग.....पुलिस टीम के साथ एसपी सिटी, एसपी देहात मौजूद.....थाना बेहट इलाके के नानौली रोड पर हुई मुठभेड़