महिला दिवस की पूर्व संध्या पर शब्दकोश बैनर तले नारी शक्ति ओपन माइक का आयोजन देखे कवित्री यों की जुबानी

 श्ब्दकोख के बैनर तले नारी शक्ती ओपेन माइक का आयोजन !



महिला रॉक बैंड मेरी जिन्दगी की जया तिवारी ने गाया चव्वनी सी औकात दिखा दी है सनम !!



सांस्कृतिक नृत्य कथक से हुई कार्यक्रम की शुरुवात !!


जगदीश का. काशिकर,

कायदा (लॉ) / नाेकरी (जाॅब) सलाहगार (कन्सलन्टंट) व मुक्त पत्रकार*,  व्हाटसअप - ९७६८४२५७५७



लखनऊ दिनांक 7 मार्च 2021 दिन रविवार को लखनऊ के चिनहट में शब्दकोख द्वारा नारी शक्ति  “रेज योर वॉइस” नामक ओपन माइक का आयोजन किया गया। जिसमे हर वर्ग के व्यक्तियों को नारी शक्ति और विमेंस डे से सम्बन्धित लेख, कविता, कहानियां और गीत गाने के लिए खुला मंच दिया गया। यह कार्यक्रम शब्दकोख और दी सोल्स बीट्स द्वारा निजी


कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम के आयोजक कर्ता शब्दकोख हैं जो स्वलिखित हिंदी शोध लेख, कहानियां और कविताओं को लोगो तक पहुंचाने का कार्य करता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक नृत्य कत्थक से हुई कार्यक्रम में कई सरे युवाओं ने महिला सशक्तिकरण को दर्शाती हुई कविताये पढ़ी, कार्यक्रम में विमेंस रॉक बैंड “मेरी जिन्दगी” से आयी जया तिवारी जी ने चव्वनी सी औकात दिखा दी हैं सनम गाना गाया जिसके बोल सुनकर लोग झूम उठे कार्यक्रम में मुख्य एसिड अटैक सर्वाइवर रुपाली, भारतीय महिला गायक ज्योतिशा सिंह जी, लखनऊ की आवाज माने जाने वाले आरजे प्रतीक भरद्वाज जी और उनके साथ लखनऊ के कवि व गीतकार अभिषेक

सहज जी मौजूद रहे कार्यक्रम का  मुख्य उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार को रोककर महिलाओं के लिए समान सम्मान को बढ़ावा देने के साथ सभी सम्मिलित फॉउण्डेशन्स की यह कोशिश रही कि यह कार्यक्रम से जो कुछ भी धनराशि जमा हुई हैं, उस धनराशि को गोमतीनगर स्थित छांव फाउंडेशन और शीरोज हैंगऑउट रेस्टोरेंट को मदद स्वरूप भेंट की जाएगी।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली लायंस क्लब हाड कपांती सर्दी में बना गरीबों का सहारा
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान