बागपत पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी मंथन करते राजनीतिक लोग देवेंद्र चौहान

 जिला पंचायत अध्यक्षत-अनुसूचित जाति महिला 

जिला पंचायत सदस्य पद का आरक्षण 

वार्ड आरक्षण


वार्ड-1-महिला

वार्ड-2-अनारक्षित

वार्ड-3-अनारक्षित

वार्ड-4-अनारक्षित 

वार्ड-5-पिछड़ा वर्ग महिला

वार्ड-6-पिछड़ा वर्ग

वार्ड-7-अनारक्षित

वार्ड-8-पिछड़ा वर्ग महिला

वार्ड-9-अनारक्षित

वार्ड-10-अनारक्षित

वार्ड-11-पिछड़ा वर्ग

वार्ड-12-अनारक्षित

वार्ड-13-अनुसूचित जाति

वार्ड-14-अनारक्षित

वार्ड-15-अनारक्षित

वार्ड-16-महिला

वार्ड-17-महिला

वार्ड-18-अनुसूचित जाति महिला

वार्ड-19-पिछड़ा वर्ग

वार्ड-20-महिला 

---------------------


विकास खंडवार प्रमुख पद का आरक्षण 

ब्लॉक आरक्षण पद

बागपत अनुसूचित जाति महिला

पिलाना अनारक्षित

छपरौली अनारक्षित

बिनौली अनारक्षित

बड़ौत पिछड़ा वर्ग महिला 

खेकड़ा पिछड़ा वर्ग 

-------------------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (छपरौली)

अनुसूचित जाति महिला-ख्वाजगीपुर/चांदनहेड़ी। 

अनुसूचित जाति-बासौली। 

पिछड़ा वर्ग महिला-लुहारा, किरठल, तिलवाड़ा साकिन। 

पिछड़ा वर्ग-सूप, लूंब, ख्वाजा नंगला, काकौरकलां, रमाला। 

महिला-बदरखा, तुगाना, बौढ़ा, रठौड़ा, सोंटी। 

अनारक्षित-असारा, टांडा, कुर्डी, हेवा, नांगल, बाछौड़, सिलाना, हलालपुर, मुकंदपुर, शेरपुर, ककड़ीपुर। 

------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (पिलाना)

अनुसूचित जाति महिला-घटौली, हरियाखेड़ा। 

अनुसूचित जाति-खिंदौड़ा, पूठड़, हिसावदा। 

पिछड़ा वर्ग महिला-बाखरपुर बालैनी, मुरादगांव/रोशनगढ़। 

पिछड़ा वर्ग-मतानत नगर, पुरा महादेव, हबीबपुर नंगला, शहाजहांपुर तिसोत्रा, दौलतपुर, पांची, कहरका। 

महिला-तिलपनी, लुहारा, मुकारी, सलावतपुर खेड़ी, मवीखुर्द, अब्दुल्लापुर मेवला, फतेहपुर। 

अनारक्षित-डौला, बसौद, खट्टा प्रहलादपुर, बिलौचपुरा, गौसपुर, पिलाना, चमरावल, ढिकौली, बरसिया, रामनगर, सिखेड़ा, डौलचा, सिंघावली अहीर, लतीफपुर दत्तनगर, रसूलपुर सांकलपुठ्ठी, बुढ़सैनी, मुकंदपुर ओगटी। 

--------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (खेकड़ा)

अनुसूचित जाति महिला-फिरोजपुर, फुलैरा। 

अनुसूचित जाति-काठा, हरचंदपुर, आनंदपुर/बंदपुर। 

पिछड़ा वर्ग महिला-भागौट, गढ़ी कलंजरी, अहमदनगर, मंसूरपुर। 

पिछड़ा वर्ग-हसनपुर मसूरी, नंगलाबढ़ी, सांकरौद, गौना, विनयपुर, गौठरा। 

महिला-सिंगोलीतगा, फखरपुर, शरफाबाद, पूरनपुर नवादा, नूरपुर मुजविदा, जहांगीरपुर/डूंडाहेड़ा। 

अनारक्षित-रावण उर्फ बड़ागांव, मुबारिकपुर, लहचौड़ा, सुन्हैड़ा, सुभानपुर, ललियाना, मवीकलां, बसी, भेडापुर, सैदपुरकलां, घिटौरा, नौरोजपुर एम्मा, खैला, डगरपुर, महरमपुर। 

----------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (बागपत)

अनुसूचित जाति महिला-सिसाना, संतोषपुर, सूरजपुर महनवा। 

अनुसूचित जाति-गौरीपुर जवाहरनगर, पाली, फैजपुर निनाना, खेड़ा इस्लामपुर। 

पिछड़ा वर्ग महिला-पावला बेगमाबाद, बाघू, शिकोहपुर, हमीदाबाद। 

पिछड़ा वर्ग-सुल्तानपुर हटाना, जहानगढ़/दौझा, निबाली, धनौरा सिल्वरनगर, अहमदशाहपुर पदड़ा, पूठी ब्राहमण, लधवाड़ी, अहेड़ा। 

महिला-नैथला, सरूरपुरकलां, ग्वालीखेड़ा, सूजरा, क्यामपुर, गौरीपुर हबीबपुर, फैजुल्लापुर, बली। 

अनारक्षित-निवाड़ा, मीतली, ट्यौढ़ी, खेड़की, ग्यासी/गाधी, चौपड़ा महेशपुर, अहमदपुर गठीना, राजपुर खामपुर, बुढ़ैड़ा, चौहल्दा, बिचपड़ी, जाफराबाद नंगला, करम अलीपुर गढ़ी, ढौढरा, फतेहपुर पुठ्ठी, नौरोजपुर गुर्जर, बिहारीपुर। 

 --------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (बड़ौत)

अनुसूचित जाति महिला-सडकपुर सिनौली, फतेहपुर चक। 

अनुसूचित जाति-अलावलपुर, लोयन, जलालपुर। 

पिछड़ा वर्ग महिला-आरिफपुर खेड़ी, किशनपुर, आसिफपुर खड़खड़ी, जिवाना। 

पिछड़ा वर्ग-सड़कपुर जौनमाना, शाहपुर बड़ौली, रूस्तमपुर, हिलवाड़ी, बिजरौल, जौहड़ी, ढिकाना, कासिमपुर खेड़ी।  

महिला-चौबली, जागौस, बिराल, ईदरीशपुर, बड़ावद, अंगदपुर, बाम, हसनपुर जिवानी, लुहारी। 

अनारक्षित-कोताना, जफरपुर औढ़ापुर, बड़का, वाजीदपुर, गुराना, महावतपुर, गंूगाखेड़ी, अशरफाबाद थल, लोहड्डा, औसिक्का, बावली, शबगा, बरवाला, मुकराबपुर कंडेरा, बुढ़पुर, मलकपुर, इब्राहिमपुर माजरा, छछरपुर। 

------------------------


ग्राम पंचायत, विकास खंड (बिनौली)

अनुसूचित जाति महिला-गल्हैता, पुसार। 

अनुसूचित जाति-आदमपुर, माल माजरा, कान्हड़ तलीबपुर, बिजवाड़ा। 

पिछड़ा वर्ग महिला-तबेलागढ़ी, गांगनौली, शाहपुर बाणगंगा, भडल, बामनौली। 

पिछड़ा वर्ग-सिरसली, आजमपुर मुलसम, गैडबरा, दाहा, मुजफ्फरपुर कमाला, फखरपुर शेखपुरा, सिरसलगढ़ दरकावदा, मुजफ्फरपुर कनवारा, मुजफ्फरपुर पोइस, रंछाड। 

महिला-बिनौली, पलड़ी, तेड़ा, तितरौदा, मांगरौली, खपराना, नंगलारवा, माखर, पिचौकरा, मवीकलां, रहतना। 

अनारक्षित-बरनावा, निरपुडा, पलड़ा, मौजिजाबाद नांगल, मिलाना, बौपुरा, फौलादनगर, जिवाना, फजलपुर, जैनूद्दीनपुर चिरचिटा, दादरी, शहाजहांपुर, सनजपुर कैडवा, झुंडपुर, चंदायन, बेगमाबाद गढ़ी, हजूराबाद गढ़ी, ईदरीशपुर, सूजती, धनौरा टीकरी, गढ़ी कांगरान।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिला अधिकारियों के व्हाट्सएप नंबर दिए जा रहे हैं जिस पर अपने सीधी शिकायत की जा सकती है देवेंद्र चौहान
जाट गौरव महाराजा सूरजमल की जन्म जयंती पर विशेष महावीर संगल
Image