कांधला
बागपत में मुर्गो का दंगल कर लाखों रूपये का सट्टा लगाने वाले बदमाशो के साथ पुलिस का आमना सामना हो गया। जिसमें दोनो तरफ हुई फायरिंग में नसीम कांधला नाम के एक सट्टा किंग के पैर में गोली लगी है। जबकि एक सट्टा किंग को सकुशल गिरफ्तार किया गया हैं। जानकारी के लिए बता दें कि
1 माह पूर्व भी कांधला पुलिस ने कस्बे में मुर्गों के दंगल के नाम पर लाखों रुपए का सट्टा कराने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया था जबकि सट्टा किंग नसीम मौके से फरार हो गया था कांधला पुलिस ने सट्टा किंग और उसके साथियों पर हल्की धाराओं में चालान कर थाने से ही जमानत दे दी थी।