वाल्मीकि समाज अपने हकों के प्रति जागरूक हो इसके लिए चलाया अभियान अरविंद झंझोट कस्बा शाहपुर जिला
मुजफ्फरनगर आज दिनांक 11 मार्च 2021 दोपहर 1:00 बजे मोहल्ला गडरिया बाल्मीकि कॉलोनी में वाल्मीकि दलित समाज की एक बैठक रामपाल वाल्मीकि के निवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता मास्टर ओमपाल सिंह नेकी संचालन कमल मेहरा ने किया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट शामिल रहे बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा संगठन वाल्मीकि समाज को जागरूक करने के लिए और समाज के लोगों को अपने हकों के प्रति जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश में एक अभियान चलाया है जिसके तहत आज कस्बा शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर में वाल्मीकि दलित समाज के बीच शाहपुर मैं आया हूं आज वाल्मीकि समाज बेरोजगारी के कारण आर्थिक तंगी से व जनसमस्याओं समस्याओं से जूझ रहा है वाल्मीकि समाज में बीए व एम शिक्षा करने के उपरांत उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है वाल्मीकि दलित समाज के शिक्षित बेरोजगार युवाओं व युवतियों को शिक्षा के आधार पर रोजगार दिलाए जाने के लिए और उत्तर प्रदेश स्थानीय निकायों में संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित कराने एवं इन संविदा सफाई कर्मचारियों को को प्रतिमाह वेतन ₹35000 दिलाने और इनका सातवें वेतन आयोग के अनुसार की गई वेतन वृद्धि वह बोनस दिलाए जाने एवं ठेके व्यवस्था में कार्यरत नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारियों को संविदा मे समायोजित कराने एवं इनका वेतन प्रतिमाह ₹25000 दिलाने कि सरकार से मांग की है बैठक में मास्टर ओमपाल सिंह रामपाल सिंह प्रमोद कश्यप अरुण झंझोट सचिन वाल्मीकि आचार्य राकेश गिरी आदि शामिल रहे भवदीय अरविंद झंझोट मोबाइल नंबर 9457 77 16 39