मोरना प्रधान पद के उम्मीदवार शहजाद की वर्तमान में है तीन वोटर आईडी सरवट आईडी नंबर 291 मोरना आईडी नंबर 816 दूसरी आई डी मोरना नंबर 141

 *मुज़फ्फरनगर में पंचायत चुनाव से जुड़ी इस वक़्त बड़ी खबर*




जनपद मुजफ्फरनगर का सहजाद नाम का प्रत्याशी चुनाव आयोग को दे रहा है खुली चुनोती


जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर के गांव सरवट में वर्ष 2021 में भी बनी है वोट,


मगर प्रत्याशी शहजाद अंसारी ने ब्लॉक मोरना के गांव मोरना से प्रधान पद के उम्मीदवार के पद पर नामांकन पत्र दाखिल कर बने प्रधान उम्मीदवार, 


एक नाम मगर वोट दो ब्लॉक मोरना के भाग संख्या, 112, में वोटर पर्ची संख्या, 816, व भाग, संख्या, 113 में वोटर पर्ची संख्या,141, पर भी एक नाम से दो जगह प्रत्याशी सहित पत्नी की भी बनवा रखी है वोट, चुनाव आयोग को धोखा देकर बनना चाहता है शातिर मोरना का एक बार फिर से प्रधान,


 मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर के गांव सरवट में भाग संख्या 114 में 291 नंबर पर बनी है शहजाद पुत्र यासीन और अपने सगे संबंधियों की बनवा रखी है की वोट,


धोखा देते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक मोरना के कस्बा मोरना मैं भी शहजाद पुत्र यासीन ने अपने सगे संबंधियों की बनवा रखी है वोट,


जिसके बलबूते पर ग्राम पंचायत मोरना से ग्राम प्रधान की कर रहे हैं दावेदारी,


चुनाव आयोग मुजफ्फरनगर को शहजाद पुत्र यासीन दे रहा है खुलेआम चुनौती,


आखिर शासन प्रशासन को खुलेआम दे रहा है शहजाद पुत्र यासीन नाम का दबंग प्रधान प्रत्याशी सहजाद चुनौती,


अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग शहजाद की चुनौती के आगे कोई कार्यवाही करेगा या फिर शहजाद पुत्र यासीन शासन प्रशासन को यूंही चुनौती देते हुए बन जाएगा मोरना का ग्राम प्रधान, जबकि पूर्व में एक पूरी ग्राम प्रधान की योजना डकार कर भी नही भरा सहजाद अंसारी निवर्तमान प्रधान का पेट तो एक बार फिर बड़ा गोलमाल करने की तैयारी करते हुए चुनावी मैदान में,

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image
डॉक्टर धर्म सिंह के काव्य संग्रह कूडी के गुलाब का लोकार्पण
Image