*मुज़फ्फरनगर में पंचायत चुनाव से जुड़ी इस वक़्त बड़ी खबर*
जनपद मुजफ्फरनगर का सहजाद नाम का प्रत्याशी चुनाव आयोग को दे रहा है खुली चुनोती
जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर के गांव सरवट में वर्ष 2021 में भी बनी है वोट,
मगर प्रत्याशी शहजाद अंसारी ने ब्लॉक मोरना के गांव मोरना से प्रधान पद के उम्मीदवार के पद पर नामांकन पत्र दाखिल कर बने प्रधान उम्मीदवार,
एक नाम मगर वोट दो ब्लॉक मोरना के भाग संख्या, 112, में वोटर पर्ची संख्या, 816, व भाग, संख्या, 113 में वोटर पर्ची संख्या,141, पर भी एक नाम से दो जगह प्रत्याशी सहित पत्नी की भी बनवा रखी है वोट, चुनाव आयोग को धोखा देकर बनना चाहता है शातिर मोरना का एक बार फिर से प्रधान,
मुजफ्फरनगर के ब्लॉक सदर के गांव सरवट में भाग संख्या 114 में 291 नंबर पर बनी है शहजाद पुत्र यासीन और अपने सगे संबंधियों की बनवा रखी है की वोट,
धोखा देते हुए जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक मोरना के कस्बा मोरना मैं भी शहजाद पुत्र यासीन ने अपने सगे संबंधियों की बनवा रखी है वोट,
जिसके बलबूते पर ग्राम पंचायत मोरना से ग्राम प्रधान की कर रहे हैं दावेदारी,
चुनाव आयोग मुजफ्फरनगर को शहजाद पुत्र यासीन दे रहा है खुलेआम चुनौती,
आखिर शासन प्रशासन को खुलेआम दे रहा है शहजाद पुत्र यासीन नाम का दबंग प्रधान प्रत्याशी सहजाद चुनौती,
अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग शहजाद की चुनौती के आगे कोई कार्यवाही करेगा या फिर शहजाद पुत्र यासीन शासन प्रशासन को यूंही चुनौती देते हुए बन जाएगा मोरना का ग्राम प्रधान, जबकि पूर्व में एक पूरी ग्राम प्रधान की योजना डकार कर भी नही भरा सहजाद अंसारी निवर्तमान प्रधान का पेट तो एक बार फिर बड़ा गोलमाल करने की तैयारी करते हुए चुनावी मैदान में,