अति आवश्यक सूचना
सम्मानित व्यापारी बंधुओं
माननीय जिलाधिकारी महोदय से वार्ता के बाद आप सभी को सूचित किया जाता है कि आज से रात्रि कर्फ्यू रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक प्रतिदिन रहेगा तथा हर सप्ताह में 2 दिन यानी शनिवार व रविवार को लोक डाउन रहेगा यह लोक डाउन हर शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे से शुरू होकर सोमवार प्रातः 7:00 बजे तक लागू रहेगा तथा यह लोक डाउन अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा उधर अब प्रदेशभर के साथ शामली जनपद मे भी साप्ताहिक छुट्टी समाप्त कर दी गई है यानी विभिन्न कस्बों में विभिन्न दिनों में होने वाली छुट्टी अब नहीं होगी अब केवल सप्ताह में 2 दिन यानी शनिवार व रविवार को पूर्णता लोक डाउन निर्धारित समय में रहेगा जो शुक्रवार रात्रि को 8:00 बजे से शुरू होकर सोमवार प्रातः 7:00 बजे तक लागू होगा हम सभी व्यापारियों को इस शासनादेश व माननिया जिलाधिकारी महोदया के आदेशों का पालन करना है सभी से अपील है कि मास्क का पूरी तरह प्रयोग करें तथा मास्क लगाकर ही सामान बेचना है यानी मास्क नहीं तो सामान नहीं साथ ही 2 गज की दूरी का पालन करते हुए अपने हाथ बराबर धोते रहना है उधर किसी भी प्रकार की जमाखोरी नहीं करनी है उचित दामों पर ही सामान बेचना है निर्धारित दामों से अधिक दाम नहीं लेने हैं आशा है कि आप अवश्य ही शासनादेश का तथा जिलाधिकारी महोदया द्वारा आदेशित नियमों का अवश्य ही पालन करेंगे
धन्यवाद