वाराणसी पत्रकार रहे बिल्डर की गोली मारकर हत्या अभी हत्या की वजह साफ नहीं देवेंद्र चौहान

 पूर्व पत्रकार की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या 


प्रॉपर्टी डीलिंग का भी करते थे काम, जमीन संबंधी विवाद में हत्या किए जाने की चर्चा


वाराणसी  रोहनिया थाना क्षेत्र में कुरुहुआ हैप्पी मॉडल स्कूल के समीप पूर्व पत्रकार एवं प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले एनडी तिवारी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई यह वारदात उस वक्त हुई जब वे दर्शन पूजन करके घर लौट रहे थे बदमाशों के द्वारा गोली मारे जाने के बाद उन्हें बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया वारदात की जानकारी मिलने के बाद कई थाने की पुलिस अस्पताल पहुंच गई उसके अलावा आईजी रेंज एस के भगत भी ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली उन्होंने इस कांड में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने का निर्देश दिया घटना की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया।  नारायणदत्त तिवारी(एनडी तिवारी) उर्फ गुड्डू तिवारी 48 सोमवार की रात अपने बाइक से शुळण्टेकेश्वर महादेव से दर्शन कर वापस अपने घर लौट रहे थे कि हैप्पी मॉडल  स्कूल के पास अपाचे बाइक सवार हमलावर ने एनडी तिवारी को रोककर बात की फिर उसके बाद गोली मारते हुए भाग निकले।गोली चलने की सूचना लगते ही हड़कम्प मच गया आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से पुलिस चौकी अखरी द्वारा तत्काल एनडी तिवारी को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने तिवारी को मृत घोषित कर दिया।दो गोली गर्दन में तथा तीन गोली कमर के ऊपर लगा है।घटना स्थल से रोहनिया पुलिस दो खोखा बरामद किया है।

घटना की सूचना लगते ही आईजी रेंज एस के भगत ट्रामा सेंटर पहुँच गये। घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद बताया जा रहा है। वे काफी समय तक एक प्रातः कालीन समाचार पत्र में क्षेत्रीय संवाददाता के रूप में कार्यरत रहे। इसके साथ ही वह जमीन का भी कारोबार करते थे चर्चा है कि जमीन कारोबार को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था। 

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी ट्रामा सेंटर पहुंच गए थे। उनकी पत्नी सुमन तिवारी का रो रोकर बुरा हाल है उनकी दो पुत्री व एक पुत्र है।दोनों पुत्री श्वेता तिवारी-अमवा,अंजली तिवारी मोहनसराय रोहनिया में शादी हुई है।पुत्र गगन तिवारी राजस्थान में रहकर ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है।जब इस  मामले में रोहनिया थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से बात की गई तो उन्होंने बतलाया कि मौके पर मृत की  बाइक मिली है।गोली मारने की अभी स्पष्ट कारण का पता नही चल पाया है  जाँच पड़ताल में जुटी है,लिंक मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच करने के बाद हमलावर कौन है यह स्पष्ट हो पायेगी।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पिता की रस्म 13वीं पर पहुंचकर हजारों गणमान्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की
Image
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
कांधला शामली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की तीन छात्राओं ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता मैं सीनियर वर्ग मैं 1912 19 से 2212 19 तक दिल्ली में हुई प्रतियोगिता मैं सरिता ने सब जूनियर वर्ग मैं 1.1.2020 से 16 1.2020  तक छत्तीसगढ़ में  होने वाली प्रतियोगिता में रितिका  और पूजा ने प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त
Image