सीतापुर से भा. ज. पा सदर विधायक राकेश राठौर ने जनसभा कर के कोरोना नियमो की उड़ाई धज्जियां
आज विकास खण्ड खैराबाद के ग्रामसभा रायपुर में एक कार्यक्रम मे सदर विधायक माननीय श्री राकेश राठौर ने कोरोना के नियमो की खूब जम कर धज्जियां उड़ाई, साथ ही जनपद मे लागू धारा 144 के नियमों का उल्लंघन किया, जनसभा मे ना ही किसी ने मास्क लगाया था और ना किसी ने सामाजिक दुरी का पालन किया कार्यक्रम मौजूद राकेश भार्गव, राजन गुप्ता , सर्वेश यादव, रिजवान खान , अरविंद राठौर, बल्लू यादव , अरविंद मौर्य, अन्य लोग भी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन नही किया