सिंगरौली बैढन कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता तीन आरोपियों सहित हजारों लीटर डीजल जप्त रिपोर्ट उपेंद्र दुबे

 14अप्रैल 2021

सिंगरौली मध्य प्रदेश

उपेन्द्र दुबे की रिपोर्ट- 7000217592


कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन आरोपियों सहित 550 ली.डीजल एक कैंपर जब्त। 



सिंगरौली बैढ़न कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता तीन आरोपियों सहित 550 ली. डीजल 01 कैंपर जब्त लाकडाउन डियुटी के दौरान अनावश्यक रुप से शहर में घूमने वालो के विरुद्ध कार्यवाही के दौरान मस्जिद तिराहे के पास सुजुकी वाहन क्रमांक पी0बी0 07 ऐ 5340 को रोककर चेक किया गया। कैम्पर वाहन की ट्राली चारो तरफ से खुली हुई एवं असुरक्षित है जिसमे 10 जरीकेन में कुल 550 लीटर कीमती 48950 रुपये का डीजल डीजल भरा हुआ था वाहन चालक 01- आशीष कुमार केवट पिता छोटेलाल केवट उम्र 29 वर्ष सा0 बसौडा थाना वैढन जिला सिंगरौली म0प्र0, 02- मनोज कुमार पिता जवाहरलाल सरोज उम्र 40 वर्ष सा0 जमुहर मछली शहर जौनपुर उ0प्र0, 03 अरविन्द त्रिपाठी पिता रामनारायण त्रिपाठी उम्र 32 वर्ष निवासी निविया डाड, शक्ति नगर उ0प्र0 के द्वारा यह जानते हुये कि डीजल अत्यंत ज्वलनशील पदार्थ है इसके बाबवजूद भी असुरक्षित एवं लापरवाही पूर्वक सार्वजनिक स्थान बिलौजी वैढन मुख्य सडक से लेकर जाते पाये जाने पर ISUZU वाहन समेत 550लीटर डीजल जप्त कर आरोपीगण उपरोक्त के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर कड़ी कार्यवाही की गई।


उक्त कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय सउनि रामजी त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक अवध सोनी, प्रवीण सिंह, एवं आर श्यामवती की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image
डॉक्टर धर्म सिंह के काव्य संग्रह कूडी के गुलाब का लोकार्पण
Image