18 जून दुनिया की ऐतिहासिक महत्वपूर्ण घटनाएं देवेंद्र चौहान

 *आज का इतिहास*



*18 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –*

महाराणा प्रताप और मुगल साम्राज्य के शासक अकबर के बीच  1576 को हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ।

औरंगजेब ने 1658 में आगरा के किले पर कब्जा कर लिया।

अमेरिका और ब्रिटेन के बीच 1812 को युद्ध शुरू हुआ।

वाटरलू में ब्रिटेन से हारने के बाद नेपोलियन से 1815 को फ्रांस की सत्ता छीनी गई थी।

लंदन स्थित टेम्स नदी पर 1817 में बना वाटरलू ब्रिज खोला गया।

स्पेन ने 1837 में नया संविधान अपनाया।

इटली में 1923 को माउंट एटना के पुनः जाग्रत होने से साठ हजार लोग बेघर हो गए।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना 1940 में हुई थी।

तुर्की ने 1941 में नाजी जर्मनी के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया।

डॉ राम मनोहर लोहिया की अगुवाई में 1946 को गोवा में पुर्तगाल के शासन के खिलाफ पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू हुआ था।

ब्रिटिश यूरोपीयन एयरवेज़ का जहाज़ 18 जून 1972 को खुले मैदान में जा गिरा और इस हादसे में 118 लोग मारे गए।

अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर एवं सोवियत राष्ट्रपति ब्रेझनेव द्वारा 18 जून 1979 को साल्ट-द्वितीय’ समझौते पर वियना में हस्ताक्षर हुए।

शकुंतला देवी ने 1980 में दो 13 डिजिट के नंबरों का गुणा किया और 28 सेकंड्स में सही उत्तर दे दिया।

एम.एस.स्वामीनाथन को पहला विश्व खाद्य पुरस्कार 1987 में मिला।

35 यूरोपीय देशों के बीच 1999 को लंदन में पेयजल समझौते पर हस्ताक्षर,

लातविया में 1999 को वाइके फ़्रेबरेमा को देश का नया राष्ट्रपति चुना गया।

गूगल ने 2003 को इंटरनेट प्रोग्राम एडसेंस को लांच किया।

फ़ार्मा कम्पनी रैनबैक्सी ने अमेरिका फ़ार्मा कम्पनी फ़ाइजर के साथ पेटेंट विवाद को 2008 को एक समझौते के तहत सुलझाया।

वियतनाम ने 2008 में विश्व बाज़ार में आपूर्ति की स्थिति में सुधार के लिए चावल के निर्यात पर लगी पाबंदी हटाई।

नासा ने चांद पर पानी की खोज के लिए 18 जून 2009 को टोही यान भेजा।

*18 जून को जन्मे व्यक्ति –*

नेपाल के पहले राणा प्रधानमन्त्री तथा राणा राजवंश के संस्थापक जंगबहादुर का जन्म 1817 को हुआ।

प्रसिद्ध राष्ट्रीय नेता सी. विजय राघवा चारियर का जन्म 1852 को तमिलनाडु के सेलम ज़िला में हुआ।

भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का जन्म 1887 में हुआ।

स्वतंत्रता सेनानी, गाँधीवादी चिन्तक और प्रसिद्ध लेखक दादा धर्माधिकारी का जन्म 1899 को मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हुआ।

फ्रांसीसी पियानोवादक क्लॉड हेलफ़र का जन्म 1922 में हुआ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पाँचवें सरसंघचालक के एस सुदर्शन का जन्म 1931 को छत्तीसगढ़ रायपुर जिले में हुआ।

ब्राज़ील के पूर्व राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो का जन्म 1931 को हुआ।

नौकायन में भारत के श्रेष्ठ खिलाड़ी होमी डैडी मोतीवाला का जन्म 18 जून 1958 को मुम्बई में हुआ।

रिचर्ड गैस्के का जन्म 1986 में हुआ।

इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली का बर्मिंघम में 1987 को जन्म हुआ।


*18 जून को हुए निधन –*

सेनानी, सांसद तथा हिन्दी के साहित्यकार सेठ गोविन्द दास का निधन 1974 में हुआ।

हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का निधन 2002 में हुआ।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टेस्ट बल्लेबाज मुश्ताक अली का निधन 2005 में हुआ।

प्रसिद्ध भारतीय संगीतकार, शास्त्रीय गायक और सरोद वादक अली अकबर ख़ाँ का निधन 18 जून 2009 में हुआ।


-----------------------------------------------

Popular posts
चार मिले 64 खिले 20 रहे कर जोड प्रेमी सज्जन जब मिले खिल गऐ सात करोड़ यह दोहा एक ज्ञानवर्धक पहेली है इसे समझने के लिए पूरा पढ़ें देखें इसका मतलब क्या है
एक वैध की सत्य कहानी पर आधारित जो कुदरत पर भरोसा करता है वह कुदरत उसे कभी निराश नहीं होने देता मेहरबान खान कांधला द्वारा भगवान पर भरोसा कहानी जरूर पढ़ें
मत चूको चौहान*पृथ्वीराज चौहान की अंतिम क्षणों में जो गौरव गाथा लिखी थी उसे बता रहे हैं एक लेख के द्वारा मोहम्मद गौरी को कैसे मारा था बसंत पंचमी वाले दिन पढ़े जरूर वीर शिरोमणि पृथ्वीराज चौहान वसन्त पंचमी का शौर्य *चार बांस, चौबीस गज, अंगुल अष्ठ प्रमाण!* *ता उपर सुल्तान है, चूको मत चौहान
Image
उठो बहादुरने हिंद वक्त की पुकार है वो दोरे शांति गया यह वक्त शांति नहीं फतेह नसीब तुम्भी हो अकेला चीन ही नहीं यह नज्म 15/11/1962 के युद्ध में जावेद अख्तर के पिता अय्यूब हसंन मनंजर कांधला की इस नज्म का ओल इंडिया रेडियो पर प्रसारण कीया गया था
Image
शामली खेड़ी कर्मू के निशांत सैनी ने गोल्ड मेडल जीत गांव व समाज का किया नाम रोशन
Image