मुजफ्फरनगर 9 जून क्रांति सेना द्वारा आज जिला अधिकारी कार्यालय पर ककरौली थाना क्षेत्र
के गोहत्यारे जिला पंचायत सदस्य शहनवाज पर गैंगस्टर लगाने व उसकी अवैध सम्पत्ति को जब्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व मुख्यमंत्री महोदय को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन अमित कुमार को दिया गौरतलब है कि उक्त शहनवाज को 3 दिन पूर्व भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी । आज दर्जनों क्रांति सेना के कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुँचे ओर गोहत्यारों के खिलाफ जोर दार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि ककरौली निवासी शहनवाज पर गोहत्या के मुकदमे चल रहे है ओर इसने पिछले कुछ वर्षों से गोहत्या जैसे अवैध धंधों से करोड़ो की सम्पति अर्जित की है क्रांति सेना ने 6 महीने पहले भी इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया था पर सत्ताधिकारी पार्टी के कुछ स्थानीय नेताओं से नजदीकियो के चलते इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही हुई और धन बल के सहारे ये जिला पंचायत सदस्य बन गया और भाजपा के स्थानीय नेताओं ने इसे अपनी छत्र छाया में ले लिया । क्रांति सेना नेताओ ने कहा कि यदि इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही नही होती तो इसके विरोध में बड़ा आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ,जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, अनुज चौधरी, अखिलेश पूरी, बसन्त कश्यप, मंगत राम ,अमित कश्यप, रविन्द्र सैनी,सुनील प्रजापति,कुलदीप सूर्यवंशी, मुकेश कश्यप, सुनील सैनी , विकास कश्यप, शशि , सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे