गुरुक्षेत्र की टीम ने बनाई ट्रस्ट तैयार करने की योजना जिसमे गरीब छात्रों को होगी निशुल्क शिक्षा की ब्यवस्था
लखनऊ। देशव्यापी कोरोना के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए गुरुक्षेत्र ग्रुप आफ एजुकेशन एंड कंसलटेंसी सर्विसेज ने शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा स्किल डेवलपमेंट व अन्य शिक्षा संबंधी सामाजिक उत्थान हेतु चैरिटेबल ट्रस्ट बनाने का निर्णय लिया है जिसको लेकर शनिवार को वर्चुअल मीटिंग में चर्चा की गई जिसमें गुरुक्षेत्र ग्रुप के चेयरमैन आलोक उपाध्याय ने कहा हम गरीब व असहाय को निशुल्क शिक्षा के साथ पूरे समाज को शिक्षित बनाना चाहते हैं. इस मौके पर गुरुक्षेत्र की समस्त टीम जिसमे राहुल बाजपेई, विमलेश, रवि, शुभम, आशुतोष, दीपशिखा मौर्य आदि लोंग उपस्थित रहे।उन्होंने बताया की गुरुक्षेत्र ग्रुप का एप्लीकेशन इसी माह के अंतिम मे गूगल प्ले स्टोर पर आ सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुरुक्षेत्र के समस्त कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कार्य कर रहे हैं और एजेंसी ने देशव्यापी कोरोना महामारी के बीच 27 प्राइवेट अध्यापकों की नियुक्ति इंटरनेशनल स्कूल मे करवाई है।