आज दिनांक 13 जुलाई 2021 दिन मंगल को
मौलाना मोहम्मद आकिल साहब अध्यक्ष जमीअत उलमा पश्चिमी उत्तर प्रदेश व मोहतमिम
जामिया बदरुल उलूम गढ़ी दौलत
ने एक वफद के साथ
डीएम साहिबा जसजीत कौर
जिला शामली से मुलाकात कर आने वाले त्योहार ईद उल अजहा के संबंध में बातचीत की ।
डीएम साहिबा ने कहा की मुसलमान अपनी ईद की नमाज ईदगाह में अदा कर सकते हैं । इस पर कोई पाबंदी नहीं है । लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी होगा । तथा साफ सफाई का पूर्ण रूप से ध्यान रखना होगा । मौलाना आकिल साहब ने डीएम साहिबा को आश्वासन दिया कि मुसलमान साफ सफाई का ध्यान रखते ही है और इंशाल्लाह इस बार भी पूर्ण रूप से कोविड-19 पालन किया जाएगा तथा साफ-सफाई का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा ।
वफद में मुख्य रूप से मौलाना मोहम्मद ताहिर साहब शाही इमाम व् खतीब जामा मस्जिद कैराना, हाफिज मोहम्मद दिलशाद साहब, मास्टर शाह आलम साहब आदि शामिल रहे ।