पत्रकार महोदय प्रेस विज्ञप्ति
भ्रष्टाचार को समाप्त कराने के लिए जनता में जागरूकता लाने को की बैठक शामली आज 19-07-2021 दिनांक को एंटी करप्शन सोशल ऑफ इंडिया (रजि.) की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष शामली दीपक कुमार के निवास स्थान मोहल्ला पंसारीयान वार्ड नंबर 13 नाला पटरी जनपद शामली में एक बैठक हुई जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश पार्चा एवं प्रदेश सचिव कांग्रेस अरविंद झंझोट एवं प्रदेश अध्यक्ष सुमित सौदाई संगठन के शामिल हुए बैठक की अध्यक्षता प्रताप सिंह ने की , संचालन जिला अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया! बैठक में संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश पार्चा ने कहा कि हमारा संगठन एक सोशल ट्रस्ट है जो जन समाज की सेवा कर रहा है और जनता हो अपने अधिकार के प्रति जागरूक करने एवं बढ़ते भ्रष्टाचार को समाप्त कराने के लिए जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है प्रदेश सचिव अरविंद झंझोट ने अपने संबोधन मे कॉन्ग्रेस ने कहा कि एंटी करप्शन सोशल ऑफ इंडिया का जन समाज को जागरूक करने के लिए जो अभियान चलाया है! यह सहारानिय है! झंझोट ने देश में जनता पर गरीब वर्गों पर बढ़ती महामाई की मार से देश में चारों ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है देश निरंतर घरेलू गैस एवं बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं देश में जनता की समस्याओं को जब कोई संगठन सरकार से अनुरोध करके बढ़ते पेट्रोल व गैस के दामों घटाने के लिए अनुरोध करते हैं तो सरकार द्वारा बढ़ते दामों घटाने के बजाय और बढ़ा दिए जाते हैं आज कोरोना का काल में रोजगार समाप्त हो गया है गरीब वर्गों में निम्न वर्गों को अपनी गुजर-बसर करने में बड़ी कठिन आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और झंझोट में बढ़ती महामारी पर अंकुश लगाने के लिए बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार से मांग की है !
बैठक में राजेंद्र , प्रताप सिंह , परविंदर अंबेडकर , दीपक अंबेडकर , राहुल कुमार , मुकेश कुमार , विशाल कुमार आदि शामिल रहे!
भवदीय
जिला अध्यक्ष विशाल कुमार , एंटी करप्शन सोशल ऑफ इंडिया (रजि.)