उत्तराखंड में बड़ा दुखद हादसा
देहरादून जिले में चकराता तहसील के बायला गांव से विकासनगर जा रहा वाहन खाई में गिरा। 14 यात्रियों की मौत । एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग स्थानीय हैं। घटनास्थल के लिए चकराता व त्यूणी तहसील से राजस्व टीम रवाना कर दी गई है।
देहरादून चकराता बड़ा हादसा 14 की मौत राहत कार्य के लिए टीम रवाना रिपोर्ट मेहरबान खान