वाल्मीकि समाज को अपने हकों के प्रति जागरूक करने का चलाया अभियान
शामली गांव सल्फा आज दिनांक 26 अक्टूबर 2021 को वाल्मीकि समाज की एक बैठक हुई जिसमें राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष बाल किरण द्वारा गांव में एक बैठक आयोजित की जिसमें राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के अध्यक्ष अरविंद झंझोट एवं कुमारी काजल वाल्मीकि प्रदेश प्रभारी मंच शामिल हुए बैठक में अध्यक्ष अरविंद झंझोट उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वाल्मीकि समाज को अपने हकों के प्रति जागरूक करने के लिए संगठन द्वारा अभियान चलाया गया है संगठन ने वाल्मीकि समाज को जागरूक करने के लिए एवं ने वाल्मीकि समाज प्रगति एवं नई दिशा देने के लिए पहल की है और समाज को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया है और प्रदेश प्रभारी कुमारी काजल बाल्मीकि ने सभी महिलाओं की सहमति पर रीना देवी जनपद शामली की जिलाध्यक्ष मनोनीत किया और ग्राम अध्यक्षा पद पर कुसुम देवी महासचिव सोनिया देवी सचिव रितु देवी उपाध्यक्ष कमलेश देवी उपाध्यक्ष संजू देवी संगठन मंत्री अमरेश देवी ब्लॉक संयोजक राजेश देवी को पद पर ब्लॉक अध्यक्ष पद पर कमलेश देवी की घोषणा कर मनोनीत पत्र दिए बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रीना देवी ने कहां की वाल्मीकि समाज के लिए समाज के हितों के लिए कार्य करूंगी और मंच को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरा पूरा प्रयास करूंगी बैठक में रेनू कुमार अमित कुमार अरुण झंझोट बाल किरण रीना देवी कुसुम देवी सोनिया देवी संजू देवी अमरीश देवी रितु देवी राजेश देवी कमलेश देवी आदि शामिल रहे
भवदीय अरुण झंझोट सचिव राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच