शामली महिला ने की मनचले की चप्पलों से खूब धुनाई
प्राप्त समाचार के अनुसार रितु पत्नी संजय निवासी विश्वकर्मा नगर शामली करीब 2 बजे स्कूल से आ रही थी रास्ते में एक अनजान शख्स मजनू मनचले ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी विरोध के बावजूद भी वह नहीं माना महिला के विरोध करने के कारण वहां कुछ लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने महिला का सपोर्ट क्या जिससे महिला ने सड़क पर ही मनचले की चप्पलों से खूब धुनाई की बाद में
थाना कोतवाली मैं मनीष पुत्र विष्णु मोहल्ला पंसारी आन बड़ी माता शामली के खिलाफ तहरीर दी तहरीर को लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी